UP News: लखनऊ और वाराणसी के बीच शुरू हुई विमान सेवा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

UP News: लखनऊ और वाराणसी के बीच शुरू हुई विमान सेवा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

REGIONAL

 

UP News: राजधानी लखनऊ और वाराणसी के बीच विमान सेवा का संचालन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत करने के बाद दोपहर विमान को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। पर्यटन मंत्री उसी विमान से लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वह यहां से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का स्वागत करेंगे।

​लखनऊ और वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू होने के बाद अब 55 मिनट में ही यात्रा तय की जा सकेगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बनारस के जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, विद्वत समाज और काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुजनों ने लखनऊ से वाराणसी के लिए सीध विमान सेवा की मांग कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं, जिसमें 02 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है… यह सपना आज साकार हो रहा है।

सप्ताह में तीन दिन उड़ान
विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) उड़ान भरेगी। फ्लाइट दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और अपराह्न 3.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। वाराणसी से लखनऊ के बीच का बेसिक किराया 2500-3000 रुपये के बीच तय हुआ है, लेकिन फ्लाइट का किराया फ्लैक्सी होता है। सीटों की बुकिंग के साथ ही किराया बढ़ता और घटता रहता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh