शुक्रवार, 14 मार्च को रात 8 बजे होने वाले वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर से पहले, रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के बारे में रोमांचक जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
सिंघम की दहाड़, जलाएगी लंका इस बार – शेर दोबारा आ रहा है और इस बार लड़ाई हमेशा से बड़ी होगी। इस होली, ज़ी सिनेमा पर शुक्रवार, 14 मार्च को रात 8 बजे ‘सिंघम अगेन’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ उत्सव का आनंद दोगुना करने के लिए तैयार हो जाइए।
अनस्टॉपेबल बाजीराव सिंघम इसमें नेतृत्व कर रहा है, और यह फिल्म कालातीत महाकाव्य रामायण से प्रेरणा लेती है, जिसमें पात्रों और कहानियों का प्रतिबिंब देखने को मिलेगा। जिस तरह रामायण में अच्छाई की बुराई पर जीत होती है, उसी तरह ‘सिंघम अगेन’ आधुनिक समय की इस लड़ाई को जीवित करता है, जहां कर्तव्य की अंतिम परीक्षा होती है।
– अपनी इस कॉप-वर्स जर्नी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?
जब मैंने ‘सिंघम’ का आइडिया अजय सर को बताया, तो उन्होंने फौरन कहा, “चलो करते हैं!” फिर जो प्यार हमें ‘सिंघम’ के लिए मिला, वो बेमिसाल था। ‘सिंघम रिटर्न्स,’ ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ लेकर आए हैं। इस फिल्म में हमने दिल और जान लगा दी है, और अब दर्शक अपने घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
– रोहित, फिल्म में आपके टॉप तीन पसंदीदा सीन कौन से हैं?
सिर्फ तीन सीन चुनना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ में इतने जबर्दस्त मोमेंट्स हैं! इतना जरूर कहूंगा कि यह फिल्म हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आई है, और दर्शकों को इसका दमदार एक्शन ज़रूर पसंद आएगा।
– 14 मार्च को ‘सिंघम अगेन’ ज़ी सिनेमा पर आ रही है! दर्शकों के लिए आपका क्या खास संदेश रहेगा?
दर्शकों ने बाजीराव सिंघम को एक आइकॉन बना दिया है। उनकी पर्सनालिटी और उनके उसूलों को लोग दिल से चाहते हैं। अब जब ‘सिंघम अगेन’ इस होली पर ज़ी सिनेमा पर आ रही है, तो तैयार हो जाइए एक जबर्दस्त जश्न के लिए! रंगों के इस त्यौहार में मिलेगा जोश बढ़ाने वाला एक्शन, दमदार पल और सबसे बड़ा धमाका – बाजीराव सिंघम की ‘शिवा स्क्वॉड’ की एंट्री!
सिंघम के साथ मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ पाएँ – इस होली, शुक्रवार 14 मार्च को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर देखें।
- यूपी में होली पर बारिश ने मौसम को बनाया खुशनुमा, लेकिन किसानों की परेशानियां भी बढ़ाईं - March 13, 2025
- Agra News: मोती कटरा की सवा सौ साल पुरानी कृष्ण बलदाऊ शोभायात्रा 14 मार्च को - March 13, 2025
- Agra News: इस्कॉन मंदिर में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ को भक्ति के रंगों से रंगा, ठंडाई-मठरी व गुजिया का लगाया भोग - March 13, 2025