यूपी के गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने सोलह साल के बच्चे पर हमला कर खून से लथपथ कर दिया। बच्चे की स्थिती नाजुक बनी हुई है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने पिटबुल को पकड़ लिया है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पिटबुल डॉग के बच्चे को बुरी तरह से नोंच रहा है। वहीं बच्चा पिटबुल से बचने की कोशिश करता है लेकिन पिटबुल उसे नहीं छोड़ता और नोंचता रहता है।
#ViralVideos : गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने सोलह साल के बच्चे को नोंच डाला।गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती। pic.twitter.com/QZmJ49wP86
— princy sahu (@princysahujst7) April 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 3 में बच्चे को पिटबुल डॉग ने बुरी तरह नोंच डाला। यह घटना मंगलवार शाम 4:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। बच्चे को दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।
गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 वैशाली में 16 वर्षीय बच्चे को पिटबुल ने बुरी तरह जख्मी किया था, पिटबुल को नगर निगम टीम ने पकड़ा है। घायल
बच्चे को #मैक्स_हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे #ज़ीटीवी_अस्पताल रेफर किया pic.twitter.com/Gwvopf9mEa— shalu agrawal (@shaluagrawal3) April 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिटबुल का मालिक कुछ दिन पहले ही पड़ोस में शिफ्ट हुआ। आस पड़ोस के लोगो से उसने पिटबुल डॉग के रजिस्ट्रेशन होने की बात बताई। इसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे इजाजत दे दी।
लेकिन मंगलवार को एक सोलह साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि पिटबुल की आक्रमकता देखकर किसी की बच्चे को बचाने की हिम्मत नहीं पड़ी। सूचना पाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पिटबुल को पकड़ लिया।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025