लखनऊ: चलती कार में लटकी हुई लड़की का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय समाचार

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर चलती कार में एक लड़की लटकी हुई हैं वहीं गाड़ी की खिड़की से एक हाथ ने उसे पकड़ा हुआ है।

पूरा दिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लोगो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तरह तरह के कैप्शन लिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार चल रही है चलती गाड़ी में बाहर एक लड़की लटकी हुई है। वहीं कार में सवार ड्राईवर की सीट वाली खिड़की वाले गेट पर युवती लटकी हुई है।

हालांकि कार की गति काफी धीमी है और युवती को कार में बैठे युवक ने पकड़ रखा है। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस तरह से युवती कार के बाहर लटकी हुई दिखाई दे रही है। यह दुर्घटना हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो प्लासियो मॉल के पास का बताया जा रहा है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh