vayu vihar road

वायु विहार 100 फुटा रोड गड्ढों में तब्दील, पांच साल तक मौज करती रहीं हेमलता दिवाकर कुशवाह, जनता में आक्रोश, विधायक प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा-जयपुर हाईवे से पथौली वायु विहार होते हुए 100 फुटा रोड़ पर शास्त्रीपुरम एवं कलवारी जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से की है। आज तक सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो पाई है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। वर्षों से सड़क का यही हाल है। कोई सुनने वाला नहीं है। आगरा ग्रामीण की पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने पांच साल तक कुछ न किया। अब यहां से विधायक बेबारानी मौर्य हैं जो सरकार में काबीना मंत्री भी हैं। उनसे आशा की जा रही है कि सड़क बनवा देंगी।

समाजसेवी ने डीएम से की शिकायत

समाजसेवी अरविंद चाहर ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया है कि सड़क में गड्ढे होने के कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गड्ढों में गिरकर कई छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए हैं। उन्होंने सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

भाजपा नेता ने एडीए के अधिकारियों को लिखा पत्र

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सहदेव शर्मा ने इसकी शिकायत एडीए के अधिकारियों से की है। उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क को गड्ढ़ा मुक्त बनाने की मांग की है। एडीए के अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

ये बोले विधायक प्रतिनिधि

इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व आगरा ग्रामीण क्षेत्र से विधायक बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि यशपाल राणा ने बताया कि यह सड़क एडीए आगरा द्वारा बनाई गई है। वह अधिकरियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।