रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित – Up18 News

रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित

Education/job

 

आप अगर रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल RRC ने स्काउट एंड गाइड के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है।

इस भर्ती (RRC Recruitment 2022) के माध्यम से ग्रुप सी और ग्रुप डी के 27 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती (RRC Group C and Group D Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2022 है। 

RRC Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 27

उम्र सीमा

जो भी उम्मीदवार रेलवे की इस ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। जहां ग्रुप सी पदों पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है वहीं ग्रुप डी पदों पर अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है। इसके साथ ही यह अवश्य ध्यान दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए भर्ती के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

सिलेक्शन प्रोसेस

जिन उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा उसे चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 देने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।