गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में आयोजित ‘यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान’ और ‘उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग नीति-2022’ के अंतर्गत चयनित उद्यमियों को धनराशि के चेक और प्रमाणपत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदें और उपहार के रूप में भी स्वदेशी वस्तुएं ही दें। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले पूरे प्रदेश में बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, इसलिए सरकार ने प्रदेशभर में ट्रेड फेयर आयोजित करने का निर्णय लिया है। हाल ही में 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला था, जिसमें 500 से अधिक विदेशी खरीदारों ने हिस्सा लिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा और निवेश के लिए अनुकूल माहौल ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ का परिणाम है। सरकार ने उद्योग स्थापना से जुड़े नियमों को सरल बनाया और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने कानून-व्यवस्था, हाइवे, रेलवे और मेट्रो जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। अब प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण भी होगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश के उद्योगों के उत्पाद अब वैश्विक बाजार तक पहुंच रहे हैं। UPITS 2025 में 22,500 से अधिक उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए, जहां 500 से ज्यादा विदेशी खरीदार मौजूद थे। पांच दिवसीय इस मेले में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है — जो कभी ‘बीमारू प्रदेश’ कहलाता था, अब वह ‘उद्यम प्रदेश’ के रूप में उभर रहा है।”
-एजेंसी
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025
- Agra News: एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सुनीं शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारण - November 3, 2025
- एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया ‘स्प्लैश 2025’, बच्चों को ‘सपनों’ के रंग भरने का सुनहरा मौका, विजेताओं को मिलेगा ₹1 लाख और दुबई यात्रा का अवसर - November 3, 2025