ह्यूमन राइट्स चीफ़ के शिनजियांग दौरे पर चीन की चालों से अमेरिका चिंतित

ह्यूमन राइट्स चीफ़ के शिनजियांग दौरे पर चीन की चालों से अमेरिका चिंतित

INTERNATIONAL


अमेरिका ने शिनजियांग प्रांत में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख की यात्रा को प्रतिबंधित करने और उसमें हेरफेर की चीन की कोशिशों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.
शिनजियांग चीन का वह प्रांत है जहां पर अमेरिका 10 लाख से अधिक वीगर मुसलमानों को हिरासत में रखने का दावा करता है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट की छह दिवसीय चीन यात्रा शनिवार को पूरी हुई है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार चीफ़ के दौरे पर जो माहौल बनाया उससे चीन में मानवाधिकार उल्लंघन की संपूर्ण और निष्पक्ष समीक्षा नहीं हो पाई. इस इलाके में नरसंहार और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध जारी हैं.”
उधर बैशलेट ने अपने दौरे को लेकर कहा कि ये कोई “जाँच” नहीं थी. उन्होंने कहा कि ये दौरा चीनी अधिकारियों के साथ ही सिविल सोसायटी ग्रुप और शिक्षाविदों के साथ स्पष्टता और तसल्ली से बात करने का मौका था.
मिशेल बैशलेट का ये दौरा बीते 17 सालों में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के किसी कमिश्नर की पहली यात्रा थी. इस दौरे पर बैशलेट ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वर्चुअल मुलाकात भी की.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh