बिल गेट्स ने कोरोना के ख़िलाफ़ भारत के टीकाकरण अभियान को सराहा

बिल गेट्स ने कोरोना के ख़िलाफ़ भारत के टीकाकरण अभियान को सराहा

NATIONAL


माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना के ख़िलाफ़ भारत के टीकाकरण अभियान की तारीफ़ की है और कहा है कि इससे दुनिया को बहुत कुछ सीखने को मिला है.
बिल गेट्स ने भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलने के कुछ दिन बाद ही ट्विटर पर अपने विचार साझा किए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने भी दावोस में हुई बिल गेट्स के साथ मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
मनसुख मंडाविया के ट्वीट पर जवाब देते हुए बिल गेट्स ने लिखा, “डॉक्टर मनसुख मंडाविया से मिलकर और वैश्विक स्वास्थ्य पर विचारों का आदान-प्रदान कर के बहुत अच्छा लगा. टीकाकरण अभियान में भारत की सफलता और स्वास्थ्य परिणाम पाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग दुनिया के लिए कई सबक देता है.”
भारत ने बीते साल 16 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान शुरू किया था. इसके बाद से अब तक देश की करीब 88 फ़ीसदी वयस्क आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh