UPSC CISF AC भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित

Education/job


संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने UPSC CISF AC भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार 13 मार्च 2022 को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है। यूप
कुल इतने उम्मीदवार हुए पास
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार UPSC CISF AC (Exe) लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम 13 मार्च 2022 को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के आधार पर अगले राउंड के लिए कुल 77 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (MST) के लिए उपस्थित होना है। रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Written Result CISF AC (EXE) LDCE 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4: अपना सीआईएसएफ रिजल्ट चेक करने के लिए स्क्रॉल करें।
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
यूपीएससी सीआईएसएफ भर्ती प्रक्रिया का अगला शेड्यूल जल्द
यूपीएससी सीआईएसएफ परिणाम 2022 के आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और चिकित्सा मानक परीक्षण (PST/PET/MST) की तारीख, समय और स्थान के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार, जिसका रोल नंबर इस सूची में है, और उसे इसकी कोई सूचना नहीं मिलती है तो वह तुरंत सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
-एजेंसियां