अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट में UP के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप,ल सिंह ने कहा, खाड़ी देशों में आलू का निर्यात बढ़ा

अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट में UP के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप,ल सिंह ने कहा, खाड़ी देशों में आलू का निर्यात बढ़ा

INTERNATIONAL

 

आगरा:  प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को यहां कहा कि कृषि क्षेत्र में अब यूपी का विदेशों में भी नाम हो रहा है। खाड़ी देशों में यहां के आलू और तमाम तरह की फसलों की डिमांड हो रही है, इस कारण निर्यात बढ़ रहा है।

दिनेश प्रताप सिंह जेपी होटल एवं कन्वेंशन सेन्टर में अन्तर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आलू उत्पादकों को आलू उत्पादन, भंडारण एवं विपणन के लिए सरकार सहायता दे रही है। बागवानी विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आलू की अच्छी प्रजातियों के लिए दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हापुड़ और कुशीनगर में बनाये जा रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

बायर सेलर मीट में प्रमुख बागवानी फसलों– आम, गाजर, शहद, हरीमिर्च, हरीमटर, भिण्डी व अन्य सब्जियों के विभिन्न औद्यानिक उत्पादों की 35 से अधिक स्टाल लगायी गयी। मंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आलू के निर्यात हेतु आगरा के कृषक मनोहर चौहान एवं अन्य कृषकों के यहाँ उत्पादित आलू के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उक्त के पश्चात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राजकीय उद्यान शीशमहल टीला पर स्थित वाच टावर का उदघाटन भी किया। कार्यक्रम में विधायकगण बाबूलाल, पक्षालिका सिंह, धर्मपाल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh