यूपी पुलिस ने कोर्ट को बताया, अतीक के नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं – Up18 News

यूपी पुलिस ने कोर्ट को बताया, अतीक के नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं

REGIONAL

 

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों का आखिराकार पता चल गया है। अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एजाज अहमद और अबान अहमद को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। पुलिस ने ये बात कोर्ट के सामने दस्तावेज देने के साथ कही है। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर उसके बेटों को गायब करने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि पुलिस ने उन्हें कहीं छुपा दिया है। साथ ही शाइस्ता ने बेटों की जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अब कोर्ट के सामने भी आ गया है कि पुलिस ने अतीक के बेटों कहां सुरक्षित रखा है।

शुक्रवार को प्रयागराज में पुलिस ने सीजेएम कोर्ट को बताया कि अतीक अहमद के बेटों एजाज और अबान को राजरूपपुर इलाके में बाल गृह में सुरक्षित रखा गया है। वहीं शाइस्ता परवीन की बेटों से जुड़ी जमानत अर्जी पर 27 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होगी।

बेटे को लेकर शाइस्ता ने लगाया था आरोप

प्रयागराज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें बताया गया है कि अतीक के दोनों बेटे सुरक्षित हैं। इन्हें राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। इससे पहले भी पुलिस ने बताया था कि अतीक के बेटे लावारिस हालत में मिले थे। नाबालिग होने के चलते उन्हें बाल संरक्षण गृह भेजा गया था। इसके खिलाफ शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए पुलिस के दावे को गलत बताया था।

अतीक अहमद गिरोह के 1168 करोड़ पर कार्रवाई

बीती 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता, अतीक के भाई अशरफ, असद समेत उसके दो बेटों समेत 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं बुधवार को मीडिया से एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि था कि अतीक के बेटे सुरक्षित हैं। साथ ही अतीक के गिरोह की 1168 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज और धवस्त की जा चुकी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh