rapist

ये वीडियो देखिए और मथुरा पुलिस को शाबासी दीजिए

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

किसानों को फँसाने के लिए बिल्डर ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया

जमीन हथियाने के लिए रचा गया षड्यंत्र, पुलिस खुलासे में युवती सहित 10 लोग जेल भेजे गए

Mathura, Uttar Pradesh, India । मथुराके थाना हाइवे क्षेत्र में छेड़छाड़ और रेप  की कोशिश का एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को गंभीर से लिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। जाँच में पुलिस ने पीड़िता  द्वारा दर्ज कराये गए मुक़दमे को झूठा पाया। घटना का खुलासा करते हुए युवती सहित 10 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था

View Post

बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर दीपान्जलि डवलपर्स द्वारा थाना हाईवे पर हुक्मी सहित 4 लोगों के विरुद्ध तमंचे के बल पर छेडछाड़ करना व धमकी देने के संबंध में 704/2020 धारा 354/341/506 में मुकदमा दर्ज कराया गया। इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लडकी को तमंचे के बल पर छेड़छाड़ करना, दुष्कर्म का प्रयास करना व खींचकर ले जाना दिखाई दे रहा था।

जमीन का निकला मामला

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि ज्योति असिस्टेन्ट मैनेजर दीपान्जलि डवलपर्स के मालिक सुरेन्द्र पटेल के द्वारा वर्ष 2014 मे दौजी के पिता धनसी से 7000 वर्ग गज जमीन का एग्रीमेंन्ट अपने नौकर मनोहरी के नाम कराया था। उक्त जमीन को सुरेन्द्र पटेल ने तय समय में पैसा अदायगी करके बैनामा नहीं कराया और मनोहरी की मृत्यु हो गयी। धनसी ने मनोहरी के वारिसान की मदद से एग्रीमेंन्ट कैंसिल कराकर जमीन किसी अन्य को 15 दिवस पहले बेच दी। जमीन अपने हाथ से जाता देख सुरेन्द्र पटेल ने अपने मैनेजर सुरेन्द्र सिंह व असिस्टेन्ट मैनेजर ज्योति एवं अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर योजना के तहत अपने ही लोगों द्वारा अपने मैनेजर ज्योति के साथ तमंचे के बल पर छेड़छाड़ का वीडियो तैयार कराया।

वीडियो में किसने क्या किया

वीडियो बनाने में मास्टर माइन्ड सुरेन्द्र पटेल मालिक दीपान्जलि डवलपर्स मथुरा रहा। इसके मैनेजर सुरेन्द्र सिंह (दीपान्जलि डवलपर्स) ने इस नाटकीय घटना को अन्जाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपने दोस्तों को फोन करके जन्मदिन के बहाने बुलाया और सभी को पूरी बात बताते हुए सुरेन्द्र पटेल की मदद करने के लिए तैयार किया। सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र पटेल के भाई पंकज पटेल का काम फोन से घटना की वीडियो बनाना था। विनेश चौधरी को तमंचा तानकर लडकी को धमकाना था। शिवराम को लडकी के साथ धक्का- मुक्की करने का काम सौपा गया। उमेश को लड़की को घेरने व धमकी देने की भूमिका दी गई। वीरपाल यादव को मौके पर साक्षियों को लाने की जिम्मेदारी दी गयी, ताकि वो घटना की स्वभाविक साक्षी बन सके। बबलू को सबसे हल्का होने के कारण आशू गौतम से उसे कन्धे पर डालकर ले जाने के लिए कहा गया, जिसकी सहमति बबलू ने दी थी।

पुलिस पर दबाव के लिए वीडियो वायरल किया

इन सभी लोगों ने घटना का षडयन्त्र रचकर, घटना की वीडियोग्राफी कराकर इसे सुरेन्द्र पटेल को भेजा। सुरेन्द्र पटेल ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कराया, ताकि पुलिस दबाव में आकर नामित आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई कर दे।

टीम को 25 हजार रुपये का इनाम

एसएसपी ने ये भी बताया इनके कब्ज़े से दो मोबाइल सेट (जिनसे वीडियो तैयार किया गया व वायरल किया गया) एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त वीनेश से) बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है। 

घटना का अनावरण करने वाली टीम 
1. विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक जनपद मथुरा
2. एम0पी0 चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक जमुनापार जनपद मथुरा
3. अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन जनपद मथुरा
4. संजीव कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मथुरा
5. सधुवन राम गौतम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम मथुरा
6. जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस मथुरा
7. उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी मथुरा
8. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हाइवे जनपद मथुरा
9. उ0नि0 अशोक कुमार थाना हाइवे जनपद मथुरा
10. म0है0का0 365 शशिवाला थाना हाईवे जनपद मथुरा
11. का0 1547 प्रतीक थाना हाइवे जनपद मथुरा
12. का0 1539 अभिषेक थाना हाइवे जनपद मथुरा
13. का0 263 लालता प्रसाद थाना हाइवे जनपद मथुरा
14. का0 561 जिनेन्द्र सिह थाना हाइवे जनपद मथुरा
15. का0 2222 रिन्कू थाना हाइवे जनपद मथुरा
16. है0का0/चालक सर्वेश कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा