Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। अपने यहां काम करने वाली युवती को मोहरा बना कर विरोधियों को फंसाने चला शातिर बिल्डर अपने ही जाल में फंस गया। षणयंत्र रचने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर हथियारों के बल पर युवती के साथ दुराचार के प्रयास का वीडियो वायरल होने के बाद मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आ गया था। आईजी ए.सतीश गणेश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिये थे।
अपनी ही मैनेजर ज्योती के साथ तमंचे के बल पर छेडछाड का वीडियों तैयार कराया
13 अक्टूबर को अभियुक्ता ज्योति असिस्टेन्ट मैनेजर दीपान्जलि डवलपर्स द्वारा थाना हाइवे हुक्मी आदि चार लोगों के विरुद्ध तमंचे के बल पर छेडछाड़ करने व धमकी देने की तहरीर दी थी। विवेचना से प्रकाश में आया कि दीपान्जलि डवलपर्स के मालिक सुरेन्द्र पटेल के द्वारा वर्ष 2014 मे दौजी के पिता धनसी से 7000 वर्ग गज जमीन का एग्रीमेंन्ट अपने नौकर मनोहरी के नाम कराया था। इस जमीन को सुरेन्द्र पटेल ने तय समय में पैसा अदायगी करके बैनामा नहीं कराया व मनोहरी की मृत्यु हो गयी, धनसी द्वारा मनोहरी के वारिसान की मदद से एग्रीमेंन्ट कैंसिल कराकर जमीन किसी अन्य को 15 दिन पहले बेच दी थी। जमीन अपने हाथ से जाता देख सुरेन्द्र पटेल ने अपने मैनेजर सुरेन्द्र सिंह व असिस्टेन्ट मैनेजर ज्योति एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत अपने ही लोगों द्वारा अपनी मैनेजर ज्योती के साथ तमंचे के बल पर छेडछाड का वीडियों तैयार कराया, जिसमें मास्टर माइन्ड सुरेन्द्र पटेल मालिक दीपान्जलि डवलपर्स मथुरा था।
सुरेन्द्र सिंह ने इस नाटकीय घटना को अन्जाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की
दीपान्जलि डवलपर्स के मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने इस नाटकीय घटना को अन्जाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की व अपने दोस्तों को फोन करके जन्मदिन के बहाने बुलाया और सभी को पूरी बात बताते हुए सुरेन्द्र पटेल की मदद करने के लिए तैयार किया। सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र पटेल के भाई पंकज पटेल का काम फोन से घटना की वीडियो बनाना था। विनेश चौधरी को तमंचा तानकर लडकी को धमकाना था। शिवराम को लडकी के साथ धक्का मुक्की करने का काम सौपा गया। उमेश को लड़की को घेरने व धमकी देने की भूमिका दी गई। वीरपाल यादव को मौके पर साक्षियों को लाने की जिम्मेदारी दी गयी, ताकि वो घटना की स्वभाविक साक्षी बन सकें। बबलू को सबसे हल्का होने के कारण आशू गौतम से उसे कन्धे पर डालकर ले जाने के लिए कहा गया, जिसकी सहमति बबलू ने दी थी।
सुरेन्द्र पटेल के खिलाफ धखोधडी सहित संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है
इन सभी लोगो ने घटना का षडयन्त्र रचकर, घटना की वीडियोग्राफी कराकर इसे सुरेन्द्र पटेल को भेजा और सुरेन्द्र पटेल ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कराया, ताकि पुलिस दबाव में आकर नामित आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही कर दे। इनके कब्जे से पुलिस ने दो बन्डल में अलग-अलग दो मोबाइल सैट जिनसे वीडियों तैयार किया गया व वायरल किया गया। एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। सुरेन्द्र ठाकुर के खिलाफ डीपी एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। जबकि सुरेन्द्र पटेल के खिलाफ धखोधडी सहित संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस, एसओजी, थाना प्रभारी कोतवाली शहर, कोतवाली वृंदावन, थाना जमुनापार, थाना हाइवे आदि को लगाया गया। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
-सुरेन्द्र पटेल पुत्र मंगतूराम निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा (मुख्य साजिशकर्ता)
-सुरेन्द्र ठाकुर पुत्र अर्जुन सिह निवासी गढी बैरी फरह थाना फरह मथुरा हाल निवासी किशोरी कुन्ज कालौनी देवी पुरा थाना हाइवे मथुरा।
-उमेश पटेल पुत्र मगतू पटेल निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर, मथुरा
-पंकज पटेल पुत्र मगतू पटेल निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर, मथुरा
-विनेश चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामकृष्ण नगर गोवर्धन मोड थाना हाइवे, मथुरा
-शिवराम पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी अमर कालौनी थाना हाइवे, मथुरा
-बबलू उर्फ किशन पुत्र शियाराम निवासी सतौहा थाना हाइवे, मथुरा
-आसू गौतम पुत्र हरिचरन गौतम निवासी पूजा इन्कलैव राजपुर चौराहा थाना कोतवाली, मथुरा ( बबलू को कंधे पर डालकर ले जाना)
-वीरपाल पुत्र महरुलाल निवासी खामनी थाना हाइवे जनपद, मथुरा (घटना के साक्षियों को एकत्र करना)
-ज्योती पुत्री रामविलास निवासी जरारा थाना अरनिया बुलन्दशहर हाल निवासी किशौरी कुंज थाना हाइवे, मथुरा
पूरा षडयंत्र सुरेन्द्र पटेल द्वारा रचा गया
एसएसपी मथुरा डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरेंद्र पटेल का काफी समय से जमीन के एग्रीमेंट को लेकर चार लोगों से विवाद चल रहा है। इन्हीं चार लोगों को वादिया द्वारा नामजद किया गया है। यह पूरा षडयंत्र सुरेन्द्र पटेल द्वारा रचा गया है।
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025
- Agra News: थाने-चौकियों पर खड़े कबाड़ वाहनों से पैदा हो रही हैं तमाम समस्याएं, इनके लिए बनाई जाए सर्किल स्तर पर जगह, सांसद चाहर ने दिया सुझाव - February 7, 2025