Agra police

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और दरोगा को लगी गोली, नौ गिरफ्तार, देखें वीडियो

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय युवा दिवस पर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। सूर्योदय से पूर्व चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश और दरोगा को गोली लगी है। नौ बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे असलाह और दुकानें तोड़ने का सामान मिला है। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को शाबासी दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार (SSP agra babloo kumar) ने लाइव स्टोरी टाइम (Live story time) को बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे  पहले ही पकड़ लिए गए। आगरा-जलेसर मार्ग पर मुड़ी चौकी के पास चेकिंग के दौरान स्कोर्पियो गाड़ी को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में लगी गोली। इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक राहुल कटियार भी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। बदमाशों के पास से पुलिस को एक स्कॉर्पियो कार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है।