IT Raid on Azam Khan’s Hideouts: सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आयकर विभाग ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में जारी है। इसके अलावा मध्य-प्रदेश में कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी में आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट (Al Jauhar Trust) भी रडार पर है। लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम के ठिकाने पर छापा पड़ा है। छापों में क्या मिला है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। सपा नेता के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रामपुर में आयकर विभाग की बड़ी टीम छापेमारी में जुटी है।
सूत्रों की माने तो आयकर विभाग के पास आजम खान से जुड़े कई इनपुट थे जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उनके ठिकानों से अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को कब्जे में लिया गया है।
बता दें कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा साल-2006 में रामपुर में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Muhammad Ali Jauhar University) की स्थापना की गई थी। आरोप है कि आजम खान ने जौहर विश्वविद्यालय को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण की थी।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025