UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के विधायकों ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ रालोद के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे। मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, बीते दिनों राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग के दौरान रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chowdhary) गायब थे और अब उनके पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में इसके कई सियासी मतलब निकाले जाने लगे हैं। सियासी गलियारों में पहले ही जयंत के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही हैं।
ऐसे में रालोद के विधायकों का मुख्यमंत्री से मिलना इसे और पुख्ता कर रहा है। हालांकि रालोद विधायक कहते हैं कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने जैसे मामलों पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।
- एटा में बोले सीएम योगी, पहले मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया, फिर कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई… - August 22, 2025
- अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा? - August 22, 2025
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025