मथुरा संग्रहालय ने काकोरी ट्रेन एक्शन डे मनाया

मथुरा संग्रहालय ने काकोरी ट्रेन एक्शन डे मनाया

REGIONAL

Live Story Time

Mathura, Uttar Pradesh, India. राजकीय संग्रहालय, मथुरा द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के अवसर पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम का प्रथम आयोजन  09 अगस्त को  किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय संग्रहालय, मथुरा के उपनिदेशक योगेश कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के द्वारा माँ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि के साथ किया गया। इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय, मथुरा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, अमरनाथ विद्या आश्रम, के.आर.इंटर कॉलेज, पीडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज, रमनलाल शोरावाला प्राईमरी स्कूल, ऋषि संतान प्राथमिक विद्यालय डैंपियर नगर आदि के शिक्षकों ने लगभग 250 छात्र- छात्राओं के साथ उपस्थित होकर “पंच प्रण शपथ” ली ।
उपस्थित शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने आज के ऐतिहासिक दिन “काकोरी ट्रेन एक्शन” पर आधारित, राजकीय संग्रहालय मथुरा द्वारा निर्मित लघु फिल्म देखी एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम एवं क्रांतिकारियों के द्वारा दिए गए महान बलिदान से परिचित हुए। इस अवसर पर शिक्षकों के साथ साथ बच्चों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसके अतिरिक्त उपनिदेशक योगेश कुमार के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने ‘वृक्षारोपण आयोजन 2023’ के अंतर्गत संग्रहालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर शैलेश कुमार, प्रीति साहनी, प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अनितेश वार्ष्णेय, कमल कुमार, रामकुमार, राजकुमार एवं खजान सिंह की विशेष उपस्थिति रही।