naval tiwari bjp

UP Election 2022 पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 में से 55 सीटें जीतेगी भाजपाः नवल तिवारी

Election POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवल तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान से तय हो गया है कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। बृज क्षेत्र में भाजपा फिर से रिकॉर्ड जीत कायम करेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 58 सीटों में से 55 सीटों पर भाजपा की विजय होगी। अभी बृज क्षेत्र के बरेली मंडल में मतदान होना बाकी है।

श्री तिवारी ने कहा कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर मतदान किया है। जनता ने अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए भाजपा को मतदान किया है। आगामी छह चरणों के मतदान में भी यही क्रम जारी रहेगा। जनता ने तय कर लिया है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को उत्तर प्रदेश की गद्दी पर कभी  नहीं बैठने दिया जएगा।

उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में हमारी बहन बेटियों को अपनी सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनके मान, सम्मान, स्वाभिमान और उनकी सुरक्षा का दायित्व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कंधों पर है। श्री नवल तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश को गुंडाराज और माफिया राज से मुक्त कराया है। भ्रष्टाचार मुक्त कराया है। उत्तर प्रदेश में जिन असामाजिक तत्व ने मतदाताओं को डराने और धमकाने का जो काम किया है। 10 मार्च के बाद उन गुंडे और अपराधियों को डरने की आवश्यकता है।

श्री तिवारी ने बताया कि राष्ट्रवादी विचारधारा की इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, मातृशक्ति का सम्मान रहे, हमारे नौजवानों को रोजगार मिले, दलित, अति दलित, पिछड़े, अति पिछड़े गरीब, किसान, नौजवान की चिंता करने सरकार को जिताने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता ने निश्चय किया है। एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे।

आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील

यह वेबसाइट किसी धन्नासेठ, माफिया, अफसर या नेता की काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। यूपी चुनाव में हमने किसी से विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।

डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक

गूगल-पे, पेटीएम 9412652233

Bank: SBI, Shastripuram, Agra

Account: 10318742097

IFSC:  SBIN0016266

समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- [email protected]

मोबाइल- 9412652233, 9411626345

 

Dr. Bhanu Pratap Singh