यूपी निकाय चुनाव: दो चरणों में चुनाव का ऐलान, मतगणना 13 मई को – Up18 News

यूपी निकाय चुनाव: दो चरणों में चुनाव का ऐलान, मतगणना 13 मई को

REGIONAL

 

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान  कर दिया है. निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

निर्वाचन आयोग ने दो चऱणों  4 मई और 11 मई चुनाव की घोषणा कर दी है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, हरदोई, गोरखपुर, कुशीनगर, शामली, महराजगंज, कुशीनगर में पहले चऱण में चुनाव कराया जाएगा. 13 मई को मतगणना होगी. 9 -9 मंडलों में अलग-अलग चुनाव कराए जाएंगे. 2 चरण में चुनाव होंगे

उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर होगा चुनाव. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे चुनाव.  उत्तर प्रदेश में नगरपालिका और नगर पंचायतों में बाकी पदों पर बैलट पेपर से होगा मतदान. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए गए हैं. 17 नगर निगम महापौर और 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से होगा निर्वाचन. नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होगा.

नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर निर्वाचन होगा जिसमें कि  लखनऊ में 4 मई को पार्षद  का मतदान होगा.

Dr. Bhanu Pratap Singh