सिनेमा की दुनिया के सितारों की जगमगाहट उनके फैंस से ही है। ये फैंस ही हैं, जो किसी को रातों-रात स्टार बना देते हैं और नाराज होने पर पल में अर्श से फर्श पर ले आते हैं। एक्टर्स से फैंस की नाराजगी नई नहीं है। खासकर बीते कुछ साल में एक्टर्स के विज्ञापनों पर फैंस की नाराजगी हम देख चुके हैं। तंबाकू के एक ब्रांड का विज्ञापन करने पर अक्षय कुमार जैसे सितारे को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। अब एक अनोखा विरोध अजय देवगन का हो रहा है। नासिक में एक शख्स को स्कूटी पर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए देखा गया। इस फैन ने ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो’ नाम से यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो को नासिक का बतया जा रहा है, जहां एक शख्स स्कूटी पर बैठ सड़कों पर अजय देवगन के लिए भीख मांगते हुए नजर आ रहा है। यह व्यक्ति अजय देवगन के ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने से नाराज है। उसका कहना है कि एक्टर को पैसे की इतनी ही मजबूरी है तो भीख मांगकर पैसे जोड़ेंगे और एक्टर को भेजेंगे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के लिए उसने स्कूटी पर बकायदा स्पीकर और प्लेकार्ड लगाए हैं, जिस पर लिखा है, ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन!’
सेलेब्स के पास बहुत कुछ है, फिर ऐसा विज्ञापन क्यों?
‘मुंबई न्यूज़’ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस एक मिनट के वीडियो में वह शख्स लाउड स्पीकर पर कह रहा है, ‘मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध कर रहा हूं। भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वो ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है।’
मैं गांधीगीरी अपनाकर अजय देवगन से कर रहा अनुरोध
वीडियो में यह शख्स आगे कतहता है, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं इस ‘भीख मांगो आंदोलन’ को चलाऊंगा। पैसे इकट्ठा करने के लिए सड़कों पर भीख मांगूंगा। ये जमा पैसे मैं अजय देवगन को भेजूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वह ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा न बनें। यदि उनको अधिक पैसे की जरूरत है तो मैं फिर से उन्हें इसी तरह भीख मांगकर रुपये भेजूंगा। लेकिन कृपया वह ऐसे विज्ञापनों को प्रमोट न करें। मैं गांधीगीरी करते हुए उनसे यह अनुरोध कर रहा हूं।’
यूजर्स बोले, अजय देवगन ही नहीं… बहुत से सेलेब्स करते हैं ये
इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘मुंबई न्यूज़’ के आधिकारिक हैंडल ने कैप्शन में लिखा है, ‘नासिक का यह अज्ञात व्यक्ति एक्टर अजय देवगन द्वारा ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापनों को बढ़ावा देने से इतना नाराज है कि वह उनके लिए ‘भीख’ मांग कर रहा है।’ इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, ‘बिल्कुल सही तरीका है… सिर्फ अजय देवगन ही नहीं, मैंने कुछ और सेलिब्रिटीज को भी ऐसा करते देखा। लेकिन हां, कुछ कारणों से अजय देवगन को सभी बुरी आदतें पैदा करने वाली चीजों जैसे गुटखा, जुआ आदि के विज्ञापनों में दिखने का शौक है।’
अजय देवगन के विरोध में उतरे शख्स की हो रही तारीफ
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अच्छी पहल है। सलाम सरजी, कम से कम आप समाज की भलाई के लिए एक कदम आगे तो बढ़े।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी बात रखने का क्या बेहतरीन तरीका है… इस इंसान को बधाई।’ एक चौथे यूजर ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा काम कर रहे हैं भाऊ! मैं भी इन अमीर भिखारियों को कुछ भीख देना चाहूंगा।’
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025