हुनरमंद के पास काम की कमी नहीं- कीर्ति कुमार, रोजगार भारती ने शुरू किया कंप्यूटर अकाउंटिंग का 5वां बैच

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  रोजगार भारती के कौशल विकास मिशन के अंतर्गत फ्रेंड्स टावर संजय प्लेस में निःशुल्क Computer Accounting and Office Assistant कोर्स के लिए 5वें बैच का शुभारंभ कीर्ति कुमार, सह प्रचार प्रमुख, ब्रज प्रान्त द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता कीर्ति कुमार ने कहा कि भारत में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण युवाओं में स्किल का न होना है। आज जिसके पास हुनर है उसके पास काम की कोई कमी नहीं है। एक समय भारत की GDP 34 % थी, उसका कारण था कि घर-घर स्वरोजगार द्वारा जो सामान बनाया जाता था, उसका बड़े पैमाने पर निर्यात होता था और तभी भारत सोने की चिड़िया कहलाता था।

मुख्य अतिथि डॉ अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद , उ प्र सरकार ने कहा कि युवाओं में हार्ड स्किल के साथ साथ सॉफ्ट स्किल की भी आवश्यता है। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को रोजगार भारती ने अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है, उसके कारण इस संस्थान से निकला युवा शीघ्र नौकरी पा रहा है।

रोजगार भारती
प्रमाणपत्र प्रदान करते किशोर खन्ना।

विभाग संयोजक रोजगार भारती नितिन बहल ने बताया कि हमारे कौशल विकास केंद्र से 12 सप्ताह का अकाउंटिंग का प्रशिक्षण लेने के बाद हम लोग इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को आगरा के प्रसिद्ध चार्टेड एकाउंटेंट्स के यहां 4 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण करवाते हैं। उसके बाद उस प्रशिक्षणार्थी को नौकरी लगवाने में सहायता भी करते हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोजगार भारती के अध्यक्ष श्री किशोर खन्ना ने की। कंप्यूटर एकाउंटिंग के तीसरे बैच के सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। कंप्यूटर एकाउंटिंग का प्रशिक्षण शिल्पी अग्रवाल देंगीं। बैच में 20 प्रशिक्षणार्थी चयनित किये गए हैं।

इस अवसर पर रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान सी ए, सोमेश गौतम, शैलेन्द्र शर्मा, प्रभात, सुमित शर्मा, गौरव वर्मा, कमल जैन, रतन प्रताप सिंह, रमाशंकर सिंह, तुषार प्रजापति इत्यादि व्यवस्था के लिए उपस्थित थे ।

बच्चों में हृदय रोगः डॉ. नीरज अवस्थी ने कहा- 90% मामलों में ऑपरेशन की जरूरत नहीं

Dr. Bhanu Pratap Singh