rajesh khurana SP singh baghel

राजेश खुराना की प्रो. एसपी सिंह बघेल से आगरा के विकास पर मंत्रणा

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

दिल्ली पहुंचकर किया सम्मानित, बृज क्षेत्र के लोगों को कई आशाएं

New Delhi, Capital of India. आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सलाहकार सदस्य, आत्मनिर्भरः एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने आज केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से नई दिल्ली में भेंट की। मंत्री बनने पर उनका सम्मान किया। आगरा के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की।

नई दिल्ली में के. कामराज मार्ग स्थित निवास पर राजेश खुराना ने प्रो. बघेल के सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूं तो आप पर पूरे देश की जिम्मेदारी है, लेकिन बृज क्षेत्र के लोगों को अपेक्षा है कि विशेष ध्यान देंगे। आगरा में आज भी कई समस्याएं हैं, जिनके निराकरण की जरूरत है। उदाहरण के लिए नागरिक हवाई अड्डा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आगरा बैराज बनना है। पर्यटन क्षेत्र के लोगों की अनेक मांगें हैं। आगरा के उद्यमी भी तमाम तरह की छूट चाहते हैं। आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग भी पुरानी है।

प्रो. बघेल ने राजेश खुराना को बताया कि वे सांसद के रूप में आगरा के समेकित विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। मंत्री के रूप में और अधिक ध्यान दिया ही जाना है। वे अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए लालायित हैं।

View Post