अवनीश कुमार अवस्थी पूरन डावर

पूरन डावर को ‘नगर सेठ’ की उपाधि, जानिए अवनीश कुमार अवस्थी के बारे में क्या कहा गया

REGIONAL

भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन (Industry and Trade Conclave) में भारतीय उद्योग एवं व्यापार की पुरातन वर्तमान और भविष्य पर चिंतन

Dr Bhanu Pratap Singh

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  पंचतारा होटल जेपी पैलेस में भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन (Industry and Trade Conclave) चल रहा है। इसमें भारतीय उद्योग एवं व्यापार की पुरातन वर्तमान और भविष्य पर चिंतन किया जा रहा है। 16 जून को हुए उद्घाटन समारोह में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi IAS) और जाने-माने उद्यमी तथा समाजसेवी पूरन डावर (Puran Dawar) को भाव भरी उपाधियां प्रदान की गईं।

सबसे पहले बात करते हैं अवनीश कुमार अवस्थी के बारे में। वे 1987 बैच के अवकाश प्राप्त आई.ए.एस. हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिन के रूप में काम किया। सेवानिवृत्ति के बाद वे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री का विश्वस्त सलाहकार माना जाता है। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अवनीश कुमार अवस्थी को समिटि इंडिया के महासचिव महेश वर्मा ने ‘पंडित’ की उपाधि देते हुए पंडित अवनीश अवस्थी के रूप में संबोधित किया। इसके बाद तो जस्टिस लोकपाल सिंह बघेल ने भी उन्हें पंडित अवनीश अवस्थी संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग राज्य निगम लि. के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) राकेश गर्ग ने एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर को ‘नगर सेठ’  की उपाधि दी। उन्हें दयावान, दानदाता और संवेदनशील उद्यमी बताया। राकेश गर्ग की इस बात को सभी ने सहमति दी।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी श्री पूरन डावर के बारे में एक बात कही। उन्होंने कहा- पूरन डावर में एक गुण है  जो अन्य उद्यमियों में दिखाई नहीं देता है। उद्योग और उद्यमियों के हित में पूरन डावर के पास मूल विचार हैं। उनके विचारों को जब हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताते हैं तो उनकी नजर में हमारे नम्बर बढ़ जाते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा- आगरा डिफेंस कॉरिडोर की जरूरत, सबकुछ ऑनलाइन, एमओयू साइन करें, उद्यमियों के साथ सरकार

उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए दिल्ली से आईं टीवी पत्रकार गरिमा सिंह ने  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से पहले पूरन डावर को समीक्षा के लिए बुला लिया। जैसे ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया तो प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मंच से उठे और पूरन डावर का हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद एसपी सिंह बघेल ने स्वयं बोलना शुरू किया।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh