मॉस्को और कीव से पहले तुर्की जाएंगे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव

मॉस्को और कीव से पहले तुर्की जाएंगे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव

INTERNATIONAL


संयुक्त राष्ट्र UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश मॉस्को और कीव के दौरे से पहले तुर्की जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एंटोनियो गुटेरेश सोमवार को तुर्की की राजधानी अंकारा का दौरा करेंगे जहां पर वो राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाक़ात करेंगे.
इसके बाद गुटेरेश मंगलवार को मॉस्को पहुंचेंगे जहां पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोफ़ के साथ मुलाक़ात करेंगे.
गुरुवार को उनका अंतिम स्टॉप यूक्रेन की राजधानी कीएव होगा जहां पर वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिलेंगे.
तुर्की ने यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता की है और शांति वार्ता आयोजित की थी. माना जा रहा है कि इसी कारण गुटेरेश पहले तुर्की जा रहे हैं.
हालांकि, यूक्रेन से पहले रूस जाने की राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने निंदा की है.
उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “यूक्रेन में युद्ध है.. न कि मॉस्को की सड़कों पर लाशें पड़ी हैं. पहले यूक्रेन जाना और वहां के लोगों को देखना, कब्ज़े के परिणाम को देखना तर्कसंगत होगा.”
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh