यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हमले को ख़त्म करने को लेकर अगर बातचीत असफल रही तो ये ’तीसरे विश्व युद्ध’ में तब्दील हो जाएगा.
रविवार को अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन से बात करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि बातचीत ही इस युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र तरीका है.
ज़ेलेंस्की ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें बातचीत की संभावना के लिए किसी भी प्रारूप, किसी भी अवसर का उपयोग करना ही चाहिए.”
हालांकि ज़ेलेंस्की ने साफ़ किया कि वह ऐसे किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके तहत यूक्रेन को रूस प्रायोजित अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता देनी पड़े.
यूक्रेनी राष्ट्रपति का मानना है कि अगर उनका देश नेटो संगठन का हिस्सा होता तो ‘ये लड़ाई शुरू ही नहीं होती.’
उन्होंने कहा, ‘अगर नेटो के सदस्य हमें गठबंधन में शामिल करना चाहते हैं तो इसे तुरंत करें क्योंकि इस युद्ध में रोज़ लोगों की जान जा रही है.’
-एजेंसियां
- Agra News: मिढ़ाकुर कस्बे में मुस्लिमों ने दी ताजिये न निकालने की चेतावनी, जलभराव से हैं परेशान, धरने पर डटे लोग - July 1, 2025
- जानवर हमारा ‘जीवन धन’ है, उसे ‘पशु’ कहना ठीक नहीं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु - July 1, 2025
- The Skin Investment That’s Changing the Morning Routine of India’s Top Professionals - July 1, 2025