राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अगले महीने यानी दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए विषय-वार कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सभी आवेदक विस्तृत कार्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
विषयवार परीक्षा कार्यक्रम
अंग्रेजी और इतिहास के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा क्रमशः 6 दिसंबर को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी।
लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 1 में होगी और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 2 में होगी।
भूगोल, समाजशास्त्र और जनसंचार परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
कब आएगा रिजल्ट
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।
जरूरी सलाह
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और 83 विषयों में ‘सहायक प्रोफेसर’ की पात्रता के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in या यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
- DRDO में अप्रेंटिसशिप भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आमंत्रित - December 5, 2023
- एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू - December 2, 2023
- NIOS ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद रिक्त, आवेदन आमंत्रित - November 30, 2023