रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया तक रोड साइड की इंटरलॉकिंग होगी
शाहदरा स्थित पुराना कूड़ा घर टीले का होगा सौन्दर्यीकरण होगा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि यह चैम्बर द्वारा उठाये गए 2 विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही हो रही है। चैम्बर की मांग पर रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया तक रोड साइड की इंटरलॉकिंग होगी। शाहदरा स्थित पुराना कूड़ा घर टीले का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
राजेश गोयल ने बताया कि 12 जुलाई, 2023 को भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की थी कि रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया तक रोडसाइड को इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाये। इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी। चैम्बर की मांग को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने पत्र द्वारा अवगत कराया है कि हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया तक इंटरलॉकिंग के कार्य का प्राक्कलन आगरा – अलीगढ़ खंड के परामर्शदाता मैसर्स एम एस वी इंटरनेशनल प्रा. लि. आगरा से तैयार अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया है।
नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि चैम्बर द्वारा यह मामला काफी समय से उठाया जा रहा था। 11 जुलाई, 2023 को जिला उद्योग बन्धु की बैठक में भी उठाया गया था। अब यह बहुप्रतीक्षित मांग एनएचएआई द्वारा पूरी की जा रही है। यह खुशी का विषय है।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इसी प्रकार शाहदरा स्थित पुराने कूड़ा घर टीले के सौन्दर्यीकरण हेतु चैम्बर द्वारा मंडलायुक्त के समक्ष मांग रखी थी। जन सुनवाई पोर्टल पर भी इस विषय को निस्तारण हेतु भेजा था। जन सुनवाई पोर्टल पर चैम्बर की इस मांग को सकारात्मक लेते हुए मंडलायुक्त य ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए नगरायुक्त को आदेशित किया है। आशा करते हैं कि यह पुराने कूड़ाघर टीले का अब एक रमणीक स्थल बन सकेगा। यह स्थान देश की आजादी के आंदोलन की स्मृति के रुप में भी जुड़ा है। नमक सत्याग्रह आन्दोलन आगरा में इसी स्थान पर चला था।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं शलभ शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025