माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) ने एक महीने में ही 23 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। एलन मस्क की कंपनी ने भारत में जून-जुलाई महीने में 23,95,495 एक्स अकाउंट को बैन किया है। कंपनी ने यह जानकारी अपनी मासिक रिपोर्ट में दी है।
इसलिए बैन हुए अकाउंट
एक्स कॉर्प ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि इन अकाउंट्स को इन अकाउंट्स को चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन और गैर-सहमति न्यूडिटी को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक किया गया है। कंपनी के अनुसार कुल 23,95,495 भारतीय एक्स अकाउंट को बैन किया गया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने 1,772 अकाउंट्स को देश में आतंक फैलाने के लिए बैन किया है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक्स कॉर्प को जून से जुलाई के बीच ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के तहत कुल 3,340 यूजर्स की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसमें से अधिकांश पर कार्रवाई की गई है।
इससे पहले कंपनी ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बाल यौन शोषण, गैर-सहमति वाली नग्नता और आतंकवाद को बढ़ावा देने में उनकी भागीदारी के लिए देश में 25,53,881 अकाउंट को बंद कर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स कॉर्प सहित अन्य सोशल मीडिया कंपनियां अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जमा करती हैं जो भारत के 2021 के नए आईटी नियमों के पालन का हिस्सा है। नियमों के अनुसार 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक आधार पर नियमों के साथ अनुपालन रिपोर्ट पेश करनी होती है।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025