मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत के विश्वसनीय किचन अप्लायंसेस ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खास बिरयानी मास्टरक्लास का आयोजन किया। शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास में शेफ नताशा गांधी ने प्रतिभागियों को बिरयानी बनाने की कला सिखाई। मुंबई के गोरेगांव में प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर में हुए इस आयोजन में प्रतिभागी बिरयानी बनाने के शानदार अनुभव में शामिल हुए और प्रेस्टीज के अत्याधुनिक किचन अप्लायंसेस की दक्षता और नवीनता से परिचित हुए।
इस मास्टरक्लास में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जहां उन्होंने न केवल परफेक्ट बिरयानी बनाने के रहस्य सीखे, बल्कि यह भी जाना कि कैसे टीटीके प्रेस्टीज अप्लायंसेस कुकिंग को तेज, आसान और स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं।
इस अवसर पर टीटीके प्रेस्टीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनिल गुरनानी ने कहा, “प्रेस्टीज में, हम घरेलू शेफ और खाना पकाने के प्रति उनके जुनून का जश्न मनाने में गर्व महसूस करते हैं।
शेफ नताशा गांधी ने कहा, “ बिरयानी एक ऐसा व्यंजन है जो लोगों को जोड़ता है। मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी कि इसके प्रति अपने प्यार को सभी के साथ साझा किया और यह दिखाना भी शानदार रहा कि कैसे आधुनिक किचन अप्लायंसेस से, प्रामाणिकता से समझौता किए बिना खाना पकाना आसान हो सकता है।
-up18News
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026