मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत के विश्वसनीय किचन अप्लायंसेस ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खास बिरयानी मास्टरक्लास का आयोजन किया। शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास में शेफ नताशा गांधी ने प्रतिभागियों को बिरयानी बनाने की कला सिखाई। मुंबई के गोरेगांव में प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर में हुए इस आयोजन में प्रतिभागी बिरयानी बनाने के शानदार अनुभव में शामिल हुए और प्रेस्टीज के अत्याधुनिक किचन अप्लायंसेस की दक्षता और नवीनता से परिचित हुए।
इस मास्टरक्लास में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जहां उन्होंने न केवल परफेक्ट बिरयानी बनाने के रहस्य सीखे, बल्कि यह भी जाना कि कैसे टीटीके प्रेस्टीज अप्लायंसेस कुकिंग को तेज, आसान और स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं।
इस अवसर पर टीटीके प्रेस्टीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनिल गुरनानी ने कहा, “प्रेस्टीज में, हम घरेलू शेफ और खाना पकाने के प्रति उनके जुनून का जश्न मनाने में गर्व महसूस करते हैं।
शेफ नताशा गांधी ने कहा, “ बिरयानी एक ऐसा व्यंजन है जो लोगों को जोड़ता है। मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी कि इसके प्रति अपने प्यार को सभी के साथ साझा किया और यह दिखाना भी शानदार रहा कि कैसे आधुनिक किचन अप्लायंसेस से, प्रामाणिकता से समझौता किए बिना खाना पकाना आसान हो सकता है।
-up18News
- म्यूज़िक डायरेक्टर ऐकार्थ पुरोहित–कपिल पालीवाल ने ‘SAGWAAN’ फिल्म में दिया संगीत - October 28, 2025
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025