यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को की जाएगी।
इस सम्बन्ध में आधिकारिक जानकारी परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने आज (24 अप्रैल को) दी। बोर्ड सचिव ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल 25 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा।
इसके साथ ही, यूपीएमएसपी सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम चेक करने के विकल्प की भी जानकारी दी।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in के साथ-साथ यूपी सरकार के रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे।
अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा यूपी बोर्ड
यूपी हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की 25 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाने बाद यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा, जो कि पिछले 10 वर्षो में घोषित सबसे पहले नतीजे होंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड ने परीक्षाफल 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसके बाद बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे थे कि इस बार परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित किए जाएं।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023