अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय जारी, जानिए कितने बजे होगी मंगला और शयन आरती

RELIGION/ CULTURE

 

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में भगवान राम की आरती और दर्शन के समय के बारे में जानकारी दी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने समय सूची जारी की है। इसमें श्रृंगार आरती से लेकर शयन आरती तक की पूरी जानकारी दी गई है। श्रृंगार आरती तड़के साढ़े चार बजे होगी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार, श्रीराम लला की श्रृंगार आरती तड़के साढ़े चार बजे, मंगला आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी।  इसके बाद भक्त सात बजे से दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भगवान राम की भोग आरती दोपहर बारह बजे होगी। इसके बाद संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे, भोग आरती आठ बजे और शयन आरती रात दस बजे होगी।

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life (English Edition) The Power of Ten series by Dr Bhanu Pratap Singh

Dr. Bhanu Pratap Singh