मुंबई (अनिल बेदाग): अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब, मुंबई में आयोजित आर्किटेक्ट पिकलबॉल टूर 2025 का समापन ज़बरदस्त उत्साह और सफलता के साथ हुआ। शहर के नामी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर एक दिन के इस खास आयोजन में खेल भावना और सौहार्द के जश्न में शामिल हुए।
कार्यक्रम में 85 से अधिक आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स ने भाग लिया और दिनभर चले मुकाबलों में कोर्ट पर अपनी ऊर्जा और जुनून का प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर 50 से ज़्यादा मैच खेले गए, जहाँ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ समुदाय के भीतर रिश्तों को मजबूत करने का शानदार अवसर भी मिला।रंगीन रैलियों और दमदार टीमवर्क से भरे मैचों ने चैंपियनशिप को यादगार बना दिया।
चैंपियनशिप के विजेता में पुरुष युगल विजेता अभिजीत मद्भावी और आशुतोष मद्भावी,
पुरुष युगल उपविजेता हुसैन जरीवाला और अमर झावेरी, मिश्रित युगल विजेता – रूपेश शाह और जान्हवी दमानिया, मिश्रित युगल उपविजेता अमर झावेरी और ज़िल झावेरी ने अपने जौहर दिखाए।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था की संस्थापक गौरी वर्मा ने कहा, “आर्किटेक्ट पिकलबॉल टूर सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं है। यह डिज़ाइन समुदाय को जोड़ने, दोस्ती को गहराने और सहयोग की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। इस साल कोर्ट पर दिखा उत्साह इस बात का प्रमाण है कि साझा अनुभव किस तरह लोगों को और करीब ला सकते हैं।”
चैंपियनशिप का अंत पुरस्कार वितरण और नेटवर्किंग सत्र के साथ हुआ। इसने प्रतिभागियों को न केवल प्रेरित किया बल्कि उन्हें अगले एपीबी टूर का इंतज़ार करने पर मजबूर भी कर दिया। स्पॉन्सर्स के रूप में क्रेंज़ा क्राफ्ट्स, आर्क वन,वासा स्पेशलिटी स्टील्स प्रा. लि. और हेरिटेज मार्बल प्रा. लि. की अहम भूमिका रही।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025