प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ को लेकर कई महीनों से हर तरफ चर्चा थी। इसके टीजर ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी और अब ट्रेलर भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखा रहा है। 19 दिसंबर को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। लीड रोल में एक्टर तेजा सज्जा गंभीर अवतार में नजर आ रहे हैं। टीज़र रिलीज़ होने से पहले, तेलुगू राज्यों के बाहर फिल्म के लिए कोई बड़ी चर्चा नहीं थी। लेकिन, इसके क्लिप वायरल होने के बाद से यह देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनती दिखाई दे रही है। देखिए ‘हनुमान’ का ट्रेलर।
ट्रेलर की शुरुआत हीरो के पानी में गोता लगाने से होती है। वो वहां कुछ अजीब सा देखता है। उसके बाद के सीन्स में वो एक सुपरहीरो बनकर दिखाई देता है और उसके पास महाशक्तियां होती हैं। फिर आता है फिल्म का विलन, जो दुनिया पर राज करना चाहता है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए वास्तविक शक्तियों की तलाश में है। वह अपनी सेना के साथ अंजनाद्रि में आता है और वहां सबकुछ नष्ट कर देता है। अच्छाई और बुराई की लड़ाई कहानी को और मजबूत बना रही है। भगवान हनुमान का अंतिम सीन श्रीराम का जप करता और फिर बर्फ फोड़ता दिखाई देता है। ये रोंगटे खड़े करने वाला सीन है।
‘हनुमान’ का ट्रेलर
प्रशांत वर्मा जो एक टैलेंटेड कहानीकार हैं, वो अपनी राइटिंग और कहानी से फैंस को अक्सर चौंकाते रहते हैं। ट्रेलर में अंजनाद्रि को शानदार ढंग से दिखाया गया है। तेजा सज्जा एक दलित आदमी के रोल में हैं, जो बाद में सुपरहीरो बनकर सामने आता है। सुपरविलेन के रूप में विनय राय घातक हैं। दशरधि शिवेंद्र की सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है। कुल मिलाकर, इसे एक ब्लॉगबस्टर फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की गई है।
कब रिलीज होगी ‘हनुमान’?
यह इंडियन सुपरहीरो फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इसका ट्रेलर काफी इंप्रेस कर रहा है। जाहिर तौर पर, जब यह सिनेमाघरों में उतरेगी तो बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार देखने को मिल सकता है। प्रोड्यूसर के निरंजन रेड्डी की बनाई ‘हनुमान’ 12 जनवरी को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-एजेंसी
- वोटर बनने का अंतिम मौका: 31 जनवरी को आगरा के सभी बूथों पर विशेष अभियान, ऐसे जुड़वाएं नाम - January 30, 2026
- चांदी पर हॉलमार्किंग की तैयारी: आगरा में BIS और IBJA का महामंथन, उपभोक्ताओं को मिलेगी शुद्धता की गारंटी - January 30, 2026
- Agra News: भक्ति और परंपरा का संगम, लड्डू गोपाल के सामूहिक अभिषेक और 56 ब्राह्मणों के दान से संपन्न हुआ एकादशी उद्यापन समारोह - January 30, 2026