Agra Crime News: खुलासा..मंदिर में घुसे चोर ने की थी पुजारी की हत्या – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

मंदिर में घुसे चोर ने की थी पुजारी की हत्या

Crime

 

हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद नाई की मंडी स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी हत्याकांड की जानकारी देते डीसीपी विकास कुमार

  • पुजारी के शोर मचाने पर सिर में मार दिया था लोहे का सब्बल
  • पुजारी की हत्या के बाद फिर मंदिर का दानपात्र तोड़कर की चोरी

आगरा। नाई की मंडी पुलिस ने चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा कर दिया है। पकड़ा गया हत्यारोपी मंदिर को टारगेट करके ही चोरी करता है। एक बार फिर चोर उसी मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर रुपये चोरी ले गया, लेकिन वह इस बार सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान की। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर में चोरी करने वाला चोर पचकुंइयां के पास है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मंदिर के पुजारी की हत्या उसने चोरी के दौरान शोर मचाने पर कर दी थी।

चामुंडा देवी मंदिर में दूसरी बार आया था चोर
थाना नाई की मंडी के सुभाष पार्क स्थित चामुंडा देवी का मंदिर है। पांच सितंबर को भक्त निहाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में चोरी हो गई है। चोर पुजारी चंद्रशेखर को भी घायल कर गये हैं। लोगों ने घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि थाना पुलिस पुजारी के हत्यारे की तलाश में थी। मंदिर के भक्तों ने इस दौरान परिसर में सीसीटीवी भी लगवा दिये। 28 जनवरी की सुबह भक्त निहाल सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि 27 जनवरी की रात को चोर लोहे की रॉड से दानपात्र के ताले को तोड़कर रुपये निकाल ले गये हैं। पुलिस ने फुटैज चेक किये। उसमें एक ही चोर था। उसकी कदकाठी जेल में बंद चोरों और मुखबिरों को दिखाये।

मुरैना पुलिस ने भेजा था जेल
नाई की मंडी इस्पेक्टर प्रभू दयाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सूचना पर धौलपुर, थाना सरमथुरा के कास्तवाड़ा बाड़ी रोड निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मंदिरों को दिन में चिहिन्त करता है। रात में दानपात्र को तोड़कर चोरी कर लेता है। चामुंडा देवी मंदिर में भी चोरी करने आया था। मंदिर के बरामदे में सो रहा पुजारी जाग गया। पुजारी ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। पुजारी के सिर में लोहे की रॉड मार दी। उसी दौरान मुरैना के एक मंदिर में चोरी की थी। मुरैना पुलिस ने जेल भेजा था।

ये हुई बरामदगी
चोर के पास से लोहे की सब्बल, लोहे का कटर, एक प्लास, टार्च, मोबाइल, 4716 रुपये और 14 चाबियों के तीन गुच्छे मिले हैं। पुलिस टीम में एसआई रोहिताश सिंह, संदीप राघव आदि शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh