बस्ती, (राहिल खान): यूपी के जनपद बस्ती के हरैया तहसील अंतर्गत ग्राम पैकोलिया (थाना पैकोलिया, ब्लॉक गौर) में जिला पंचायत योजना के तहत बनाई जा रही सड़क बीते छह माह से अधूरी पड़ी है। निर्माण कार्य की शुरुआत गिट्टी डालने से हुई थी, लेकिन उसके बाद से काम पूरी तरह बंद पड़ा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अधूरे मार्ग पर अब तक कई बार हादसे हो चुके हैं। गिट्टी फैली होने के कारण राहगीरों को फिसलन और गिरने की आशंका लगातार बनी रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ना तो किसी ठेकेदार की उपस्थिति दिखाई देती है और ना ही कोई मुंशी या इंजीनियर साइट पर आता है।
गांव वालों को संदेह है कि ठेकेदार ने सड़क को कागजों में पूर्ण दर्शाकर सरकारी धन की निकासी कर ली है, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। ग्रामवासियों ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अधूरी पड़ी सड़क से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों की अपील है कि इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और आगे होने वाले हादसों से बचा जा सके।
	
	
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025

 
                             
	
 
						 
						