नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के चुनाव में आप की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से अरविंद केजरीवाल का घमंड और अहंकार चूर-चूर हो गया है।
सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि घमंड और अहंकार किसी का भी हो, ज्यादा समय तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड टूटा था। इस चुनाव में दिल्ली की जनता ने भी केजरीवाल का घमंड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज भी आप की राज्यसभा सदस्य हूं। मैं चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल ठंडे दिमाग से पार्टी की हार पर मंथन करें, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि वे इस समय ऐसा नहीं कर रहे होंगे। वे इस समय गुस्से में भरे होंगे। मैंने उनका गुस्सा देखा है। गुस्से में वे चीजें तोड़ते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं।
राज्यसभा सदस्य स्वाति ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अहंकारी न होते तो क्या मुझे अपने आवास पर ही पिटवाते। जिस गुंडे ने मुझे पीटा, क्या उसे पंजाब में जेड प्लस सुरक्षा दिलवाते। स्वाति ने कहा कि मुझे पिटवाया गया और इसके बाद आप के जिन-जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन किया, वे सब के सब इस चुनाव में हार गए हैं। जनता ने उन्हें दंड दे दिया है।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजनीति में प्रवेश करते समय बहुत बड़ा सपना बेचा था, जो आज टूट चुका है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है। मैंने भी 18 साल पसीना बहाया था। लाखों लोगं ने पसीना बहाया है इस पार्टी के लिए। इसलिए नहीं कि कोविड काल में आप अपना शीशमहल बनाओ। दिल्ली की सड़कें जर्जर हों, नालियां उफन रहीं हों और आप जनता को उसके हाल पर छोड़ दो।
- विश्व हिंदी दिवस पर आगरा के कवि अनिल कुमार शर्मा का दिल्ली में सम्मान; दिग्गज कवि सुरेन्द्र शर्मा ने किया ‘काव्य कसौटी’ का विमोचन - January 12, 2026
- कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए विकास…आगरा-मैनपुरी के अफसरों को विधान परिषद समिति की दो टूक - January 12, 2026
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026