पीड़ित जलसिंह से घटना की जानकारी लेती पुलिस.

हाईवे पर हो रही थी बारात की चढ़ाई, दूल्हे के पिता से रुपयों और जेवरातों से भरे हुए बैग को लूटकर भागे बदमाश

Crime REGIONAL

आगरा जयपुर हाईवे पर बारात चढ़ाई के दौरान हुई आठ लाख रुपये की लूट, सूचना पर पहुंची पुलिस

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के मिढ़ाकुर के समीप नानपुर मोड़ पर बारात की चढ़ाई हो रही थी। बाराती नाचने में मस्त थे। दूल्हे का पिता दूल्हे के साथ में चल रहा था। पिता के पास में रुपयों और जेवरातों से भरा हुआ बैग था। किरावली की तरफ से आए बाइक सवार बदमाश दूल्हे के पिता से बैग लूटकर भाग गए। चढ़ाई के दौरान लाखों रुपए की लूट होंने से बारातियों में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर मलपुरा पुलिस आ गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ये है मामला
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलवतिया निवासी जलसिंह पुत्र बहादुर सिंह के पुत्र ललित की शादी थाना क्षेत्र के गांव अंगूठी निवासी पूनम पुत्री बच्चू सिंह के साथ हो रही है। सोमवार रात को थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ पर स्थित डीपी रेस्टोरेन्ट में बारात आई थी। आगरा जयपुर हाईवे पर रात 10 बजे बारात की चढ़ाई हो रही थी। किरावली की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने दूल्हे के साथ चल रहे पिता जलसिंह के हाथ में लग रहे नकदी व जेवरातों से भरे हुए बैग को लूटकर आगरा की तरफ भाग गए। इससे बारात में हड़कंप मच गया।

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गए। पीड़ित जलसिंह ने पुलिस को बताया है कि बैग में दो लाख रुपए कैश व छह लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण रखे हुए थे। सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है ​कि मामला संज्ञान में है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।