विदेश विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी आईएफएससी अधिकारी संदीप ने केंद्रीय मंत्री बघेल को दी जानकारी
12 जून को चीन में हुई थी मरीन इंजीनियर की मौत, 25 दिन बाद आगरा पहुंचेगी पार्थिव देह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.मरीन इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव की पार्थिव देह का इंतजार खत्म होने वाला है। उनका शव 7 जुलाई की सुबह 4:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पार्थिव देव को उनके परिजनों के साथ आगरा के लिए रवाना किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को यह जानकारी पुनः संपर्क करने पर विदेश विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी संदीप कुमार ने दी है
7 जुलाई की सुबह पहुंचेगा पार्थिव शरीर
मरीन इंजीनियर स्वर्गीय अनिल कुमार श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर 7 जुलाई की सुबह 4:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। चीन के शंघाई शहर से फ्लाइट संख्या tk-6481 से यह पार्थिव शरीर इस्तांबुल के लिए रवाना किया जाएगा। इस्तांबुल से 6 जुलाई को दिल्ली के लिए फ्लाइट संख्या tk-0716 से रवाना होगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर यह पार्थिव शरीर 7 जुलाई की सुबह 4:50 पर पहुंचेगा।
12 जून को हुई थी मरीन इंजीनियर की मौत
आपको बता दें कि आगरा के मरीन इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव मर्चेंट नेवी में बतौर चीफ इंजीनियर चीन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। 11 जून को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी तबीयत सही हुई तो उन्हें छुट्टी दे दी गई लेकिन 12 जून की अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें एक बार फिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस बार हृदयघाट के चलते उनकी मौत हो गई और वह वापस नहीं लौट सके।
पत्नी ने पार्थिव शरीर के लिए मांगी थी पीएम से मदद
मरीन इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौत की खबर सुनकर उनका परिवार सन्न रह गया था । उनकी मां और धर्मपत्नी ने पार्थिव देह के लिए दिल्ली से लेकर चीन तक संपर्क किया था, लेकिन चीन की आवेदन नीति बेहद कड़ी होने के चलते फॉर्मेलिटी करने में देरी हो रही थी। मृतक की धर्मपत्नी ने इसके लिए विदेश मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पोस्ट कर मदद मांगी थी।
आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से क्या सीख सकते हैं अन्य सांसद
सांसद ने लिया था स्वतः संज्ञान
जब इस घटना की जानकारी आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को हुई तो उन्होंने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से बातचीत की। वह लगातार दो दिन तक विदेश मंत्री के संपर्क में रहे। विदेश मंत्री ने आगरा के सांसद की पैरोकारी के बाद विदेश विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी संदीप को तलब कर इस मामले की तहकीकात की। विदेश विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पार्थिव देह को भारत लाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देशित किया था। तब से लेकर अब तक आगरा के सांसद निरंतर विदेश विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी आईएफएस अधिकारी संदीप के संपर्क में थे। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने पार्थिव देह के भारत लाने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया है।
- Agra News: नये अध्यक्षों के नाम जानने को बेताब भाजपाईयों ने अपने नेताओं के भाषण भी नहीं होने दिए - March 16, 2025
- Agra News: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के फागोत्सव का संगीतमय समापन, दिनभर चली प्रतियोगिता, ढोल की थाप पर कड़ी टक्कर - March 16, 2025
- Agra News: 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप, मामला छेड़छाड़ में दर्ज करने का आरोप, न्याय की गुहार - March 16, 2025