पुरानी पेंशन योजना पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों की मौज

पुरानी पेंशन योजना पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों की मौज

NATIONAL

 

देशभर में पुरानी पेंशन योजना की बहस चल रही है। लगातार सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में सुधार करने के लिए एक समिति का गठन करने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि समिति की अध्यक्षता वित्त सचिव करेंगे। उन्होंने कहा कि रकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। इसलिए पेंशन के इस मुद्दे को देखने के लिए वित्त सचिव के तहत एक समिति गठित करने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि हाल में ही कुछ राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना को अपना लिया है।

पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद पूरी पेंशन राशि का भुगतान सरकार के जरिए किया जाता है। रोजगार की अवधि के दौरान कर्मचारी के वेतन से पेंशन की राशि नहीं काटी जाती है। हालांकि 2004 में एनडीए सरकार के जरिए पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था। तब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की शुरुआत की थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh