Agra, Uttar Pradesh, India. तहसील फतेहाबाद मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नवनीत कुमार चहल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 39शिकायतों को सुना गया।जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विद्युत विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्थित न होने पर एमडी को पत्र लिखने के लिए निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस मे रमेशचंद्र पालीवाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि अंबेडकर चौक पर अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण करा दिया गया है।जबकि ईओ के द्वारा जनसुनवाई मे नगरपंचायत द्वारा निर्माण नहीं कराया गया है। उपजिलाधिकारी से मामले की जांच रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए।कल्यान सिंह, मनीष कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि कस्बा फतेहाबाद के होलीडांडा से फिरोजाबाद तिराहे के लिए जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। जिलाधिकारी ने तुरंत पंपसेट लगाकर पानी की निकासी कराने के लिए नगरपंचायत को निर्देश दिए गए।
हार के पुरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि हार के पुरा से सांकुरी कलां जाने वाली सडक मे गड्ढे हो गये हैं।तुरंत अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए गड्ढे भरने के लिए निर्देश दिए गए।सेन्ट जोन पोल स्कूल के फादर ने शिकायत की कि आगरा-फतेहाबाद मार्ग से भरापुर जाने मार्ग के किनारे गड्ढे होने तथा आगरा फतेहाबाद मार्ग से विद्यालय जाने वाला मार्ग जर्जर होने के कारण परेशानी हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तुरंत गड्ढे भरवाने तथा बीडीओ फतेहाबाद को सड़क की मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए गए।
शमसाबाद रोड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर लोगों ने शिकायत की कि दुकानदारों के द्वारा चार चार मीटर दुकानों को बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया है जिस से निकलने में परेशानी होती है। रामवीर शर्मा निवासी भदरौली की पत्नी ने शिकायत की है कि मेरे पति की मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेने के बहाने जेब कट ने ₹50000 निकाल लिए। जेबकट अन्य घटना में पकड़ा गया था। पुलिस ने हमें पहचान के लिए बुलाया और हम दोनों के साथ अभद्रता की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोमेंद्र मीणा ने क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद को जांच करने के आदेश दिए।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम,एसीएमओ डॉ सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी पूजा गुप्ता, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद जेपी पांडेय,एसडीएम न्यायिक निधि डूडवाल, क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025