ग्रेटर नोएडा: युवा शक्ति संगठन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील शर्मा की औपचारिक नियुक्ति की घोषणा की। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया, जहां संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और सम्मानस्वरूप पटका पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर YSS के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पुष्पेन्द्र तिवारी ने संगठन के उद्देश्य और प्रदेश में आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि YSS का मूल उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास है कि युवाओं को उचित मार्गदर्शन और संसाधन मिलें ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव शर्मा ने जानकारी दी कि YSS से अब तक हजारों युवा जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही गौतमबुद्धनगर में एक निशुल्क पुस्तकालय शुरू किया जाएगा, जो सभी छात्रों के लिए सुलभ होगा। इसके साथ ही, संगठन ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ की मुहिम को लेकर भी सक्रिय है, ताकि देशभर के छात्रों को समान शिक्षा और प्रतियोगिताओं में समान अवसर मिल सके।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा ने संगठन की राष्ट्रीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और YSS को उत्तर प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईशान सिंह, कोषाध्यक्ष यश शर्मा, महिपाल सिंह और पी.एस. मुखर्जी भी मौजूद रहे। YSS की यह नियुक्ति प्रदेश में संगठन की सक्रियता को नई दिशा देगी और युवाओं के सशक्तिकरण में एक अहम भूमिका निभाएगी।
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025
- पीछे नहीं, बराबरी में: केरल के स्कूलों की नई बैठने की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम - July 23, 2025