दबंगों द्वारा कब्जा करने की सूचना पर प​हुंचे नायब तहसीलदार सदर

प्रशासन ने दबंगों के कब्जे में मुक्त कराया श्मशान घाट का रास्ता

Crime REGIONAL

ग्रामीणों द्वारा हाईवे जाम करने के बाद तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई

Agra (Uttar Pradesh, India). विकास खंड़ बिचपुरी के कस्बा मिढ़ाकुर में श्मशान घाट के रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस एवं थाना दिवस में की थी। लेकिन तहसील प्रशासन ने शिकायत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार को कस्बे में एक महिला की मौत हो गई। श्मशाम में जाने का रास्ता नहीं होंने से गुस्साए लोगों ने आगरा जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा रास्ता निकालने के आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला। वहीं सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर ने दबंगों के कब्जे से श्मशान घाट के रास्ते को मुक्त कराया।

ये है मामला
थाना मलपुरा के कस्बा मिढ़ाकुर निवासी सुमनलता जैन 62 वर्ष पत्नी अशोक जैन की सोमवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। परिजनों ने दाह संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली। लेकिन श्मशान घाट में जाने के लिए रास्ता न होंने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद वे श्मशाट घाट को जाने के लिए रास्ता निकालने की मांग पर अड़ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस
जाम की सूचना पर एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह मौके पर आ गए। पुलिस ने ग्रामीणों को श्मशान घाट में जाने के लिए रास्ता निकालने का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस दौरान आगरा जयपुर हाईवे एक घंटे तक जाम रहा। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम खुलने के बाद सुमनलता के परिजनों ने श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया।

तहसील प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया रास्ता
वहीं दबंगों द्वारा श्मशान घाट के रास्ते पर कब्जा करने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सदर रवीश कुमार राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर आ गए। थाना मलपुरा पुलिस की मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने जेसीबी चलवाकर रास्ते को कब्जा मुक्त करा दिया। वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर रास्ते पर दोबारा कब्जा किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस दौरान एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह थाने की फोर्स के साथ मौजूद रहे।

ये बोली एसडीएम सदर
एसडीएम सदर निधि डोडवाल ने बताया है कि श्मशान घाट के रास्ते पर कब्जा होंने की सूचना मिली थी। तत्काल नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया गया है।