खाद्य निर्यात पर टैक्स घटाने के विरोध में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में तक़रीबन दस हज़ार किसानों ने प्रदर्शन किया है और ट्रैक्टर रैली निकाली है.
शनिवार को प्रदर्शनकारी किसान राष्ट्रपति भवन के बाहर ट्रैक्टर ले आए. उनका कहना है कि निर्यात पर पाबंदियां उनको आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे और महंगाई बढ़ाएंगे.
राष्ट्रपति अलबर्टो फ़र्नांडिस ने कहा है कि वो प्रदर्शनकारी किसानों की मांग सुनना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इस प्रदर्शन को दक्षिणपंथी विपक्ष का एक राजनीति कार्यक्रम बताया है.
गेहूं, मक्का और सोया के निर्यात पर अर्जेंटीना की पिछली सरकार ने टैक्स लगाया था और दो साल पहले सत्ता में आई फ़र्नांडिज़ की सरकार ने उसे बढ़ा दिया है.
दरअसल, देश में बढ़ती महंगाई और घरेलू आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए फ़र्नांडिज़ ने अनाज और मांस उद्योग में दख़ल दिया है और निर्यातकों पर किसी सामान के निर्यात करने की सीमा तय कर दी है.
अर्जेंटीना दुनिया के शीर्ष खाद्य निर्यातकों में से एक और यह लैटिन अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
प्रदर्शनकारी किसान ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर उतर आए. यह बहुत दुर्लभ था जब वो शहर में आए जबकि आमतौर पर ये प्रदर्शन ग्रामीण इलाक़ों में ही होते रहे हैं.
-एजेंसियां
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025