गर्मी का एहसास ज्यादा होने पर अपनी कार के मेंटिनेंस में किन बातों का ध्यान रखें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। कार में इलेक्ट्रिकल कलपुर्जे पर गर्मी या धूप का असर पड़ सकता है और वे खराब हो सकते हैं। इसलिए अपनी कार को आप छाया में ही खड़ा करें। इसके अलावा अगर बहुत ज्यादा गर्मी है तो पार्क करते समय कार की खिड़कियों के कांच को आधा इंच खोलकर रखें। इससे कार के भीतर तापमान बैलेंस रहेगा। लेकिन अगर आप खिड़कियों के कांच खोलकर रखना नहीं चाहते हैं तो अपनी कार के एयर सर्कुलेशन डक्ट को ऑन कर दें, यानी बाहर से आने वाली हवा के लिए नॉब ऑन करके रखें। इससे कार के भीतर तापमान संतुलित हो जाएगा।
लेदर सीट्स को टॉवेल मटेरियल से कवर करें
अगर आपकी गाड़ी की सीटों पर लेदर के कवर लगे हुए हैं तो कम से कम गर्मी के मौसम में उसके ऊपर टॉवेल मटेरियल के कवर लगाए जा सकते हैं। कपड़ों के कवर की वजह से लेदर गर्मी को नहीं सोख पाएंगे। इससे जब आप कार में बैठेंगे तो कार में अपेक्षाकृत गर्मी कम होगी। इसके अलावा अपनी गाड़ी में हैंडी टॉवेल रखें, ताकि आप इससे गियर नॉब्स को कवर रख सकें। इससे जब कार खोलकर गाड़ी स्टार्ट करेंगे तो हाथों में जलन नहीं होगी।
ग्लास-विंडस्क्रीन को कर्टन से करें कवर
गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा हीट खिड़कियों के ग्लास और विंड स्क्रीन से ही आती है। पहले तो इसका आसान उपाय सन कंट्रोल फिल्म्स हुआ करता था। लेकिन अब अनेक राज्यों में आरटीओ इसे लगाने की अनुमति नहीं देते हैं। पर बाजार में ऐसे कई कर्टन्स उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग आप अपनी कार की खिड़कियों और विंड स्क्रीन को ढंकने के लिए कर सकते हैं। इससे गर्मी का असर कम हो सकेगा।
हवा का प्रेशर एक या दो पाइंट कम रखें
गर्मी के दिनों में अपनी कार के टायरों में एयर प्रेशर अनुशंसित एयर प्रेशर से एक या दो पाइंट हमेशा कम करके रखें। यानी अगर आपकी कार में एयर प्रेशर की अधिकतम सीमा 33 पीएसआई है, तो गर्मी के दिनों में इसे 31 या 32 तक रख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के दिनों में जब कार चलती है तो टायर में हवा का प्रेशर थोड़ा-सा बढ़ जाता है।
फ्यूल टैंक को पूरा नहीं भरवाएं
वैसे तो फ्यूल टैंक को हमेशा पूरा नहीं भरवाएं, क्योंकि पूरा टैंक भरवाने का असर कार के माइलेज पर पड़ता है। लेकिन कम से कम गर्मी के दिनों में तो इसका ज्यादा ख्याल रखना जरूरी है। फ्यूल टैंक को थोड़ा खाली रखें, क्योंकि गर्मी के दिनों में फ्यूल टैंक में भी फ्यूम पैदा होती है। इन फ्यूम को एडजस्ट करने के लिए थोड़ी-सी जगह की दरकार रहेगी। इसी तरह कूलेंट लेवल को भी चेक करते रहें।
एसी कन्डेनसर को क्लीन करवाएं
एसी का कन्डेनसर कार के अगले हिस्से में रेडिएटर के आगे की तरफ होता है। इसे आगे के बम्पर के निचले हिस्से से देखा जा सकता है। इस हिस्से में बहुत सारी धूल व मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे कार के भीतर कूलिंग पर असर पड़ता है। इसलिए बेहतर होगा कि गर्मी के दिनों में कम से कम एक बार इसे प्रेशर से क्लीन करवा लिया जाएं। इसके अलावा एसी में गैस के लेवल को चेक करवाएं और कम हो तो उसे टॉप अप करवा लें।
- Birsa Munda Trophy T20 Cricket Championship 2025 - March 6, 2025
- National Dentist Day: Expert’s Advice to Keep Your Smile Bright and Healthy - March 6, 2025
- बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल - March 6, 2025