पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों के लिए चला एएचडीएफ केसीसी अभियान, ले सकेंगे 3 लाख रुपये तक का लोन – Up18 News

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों के लिए चला एएचडीएफ केसीसी अभियान, ले सकेंगे 3 लाख रुपये तक का लोन

BUSINESS

 

नई दिल्‍ली। सरकार ने सभी पात्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान चलाया है. पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत महज 4% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे.

बता दें कि जून 2020 से चलाए जा रहे अभ‍ियान के तहत 27 लाख से अध‍िक केसीसी (KCC) मंजूर हो चुके हैं. नए अभ‍ियान की शुरुआत के वक्त सवा लाख क‍िसान ऑनलाइन जुड़े. इस कदम से पशुपालन और मत्स्य पालन गतिविधियों में लगे सभी छोटे भूमिहीन किसानों को KCC सुविधा देने में मदद मिलेगी.

देश के सभी पात्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ का विस्तार करने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग (DOF) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सहयोग से 1 मई 2023 से 31 मार्च 2024 तक ‘राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान’ आयोजित कर रहा है. वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के साथ-साथ राज्य सरकार को भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

27 लाख से ज्यादा KCC मंजूर

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से सभी पात्र पशुपालन और मत्स्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करने के लिए जून 2020 से अलग-अलग अभियान चला रहा है. इसके परिणामस्वरूप, पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को 27 लाख से अधिक नए केसीसी मंजूर किए गए, जिससे उन्हें अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन सुविधा प्रदान की गई.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh