jai jhulelal seva sangathan agra

आगरा में युवाओं को सिंधी भाषा और खान-पान से परिचित कराने का अभियान, हर माह होगा भगवान झूलेलाल का चंड महोत्सव

RELIGION/ CULTURE

जय झूलेलाल सेवा संगठन की ओर से कमला नगर पानी की टंकी पर किया गया असु चंड का कार्यक्रम

 Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.मला नगर पानी की टंकी स्थित राधिका फुटवियर पर गुरुवार को असु चंड के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल जी की ज्योत जगा कर प्रसादी का आयोजन  किया गया। इसमें सिंधी व्यंजन डाल पकवान का भोग लगा भगवान झूलेलाल जी की आरती कर पंजड़े गाये गए। भगवान झूलेलाल जी का चंड महोत्सव हर माह आता है इसलिए यह आयोजन हर माह किया जायेगा। इसके माध्यम से सिंधी युवाओं और बच्चों को सिंधी भाषा और खान-पान से परिचित कराया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक अतवानी ने कहा हमारा संगठन समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।

संगठन के मीडिया प्रभारी तरुण कुमार व कमल जुम्मानी ने बताया कि हमारा संगठन समाज के लिए कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा। हम इन आयोजन से युवाओं व बच्चों को सिंधी भाषा और खान-पान की ओर प्रेरित कर रहे हैं।

सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री परमानंद अतवानी, जगदीश डोडानी, दर्शन थावानी व नवगठित पूज्य सिंन्धी पंचायत झूलेलाल सेवा समिति बल्केश्वर के पदाधिकारियों में राजू खेमानी, स्तराम दास, रमेश खोरेजा, मोहन गोस्वामी, आशीष खत्री का स्वागत किया गया।

jai jhulelal seva sangathan
कमलानगर पानी की टंकी पर सिंधी समाज का चंड महोत्सव।

 इस मौके पर संगठन के महेश नारायणी संरक्षक, दीपक अतवाणी अध्यक्ष, राजीव नागरानी महामंत्री, मनीष हरजानी कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष शेरू साधवानी, विकास दुलानी, जितेन्द्र कुकरेजा, मनीष रामानी, सुनील मखीजा,  संगठन मंत्री कपिल वालेचा, लकी सावलानी, नितिन सुखेजा, सह कोषाध्यक्ष, तरुण जुम्मानी मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी कमल जुम्मानी, भारत हसानी, विशेष सलाहकार सुधीर मदान, घनश्याम लालवानी, पंकज जैसवानी (मूला भाई), मंत्री किशोर थारवानी, विजय आतवानी, प्रदीप रामत्री, विजय खत्री, जय भोजवानी, किशोर करमचंदानी, जितेंद्र नागवानी, विजय बुलानी, बाबू वयानी, अमर नागरानी, विजय सिंधानी, हेमंत चोइथवानी, पंकज सुखेजा, शंकर लाल, मुकेश तोलानी, राज छाबड़ा, प्रदीप नागदेव, दीपक दयानी, विकी रोहरा, मनीष नागरानी, कमल कुंडलानी, मोहित कपूर, विशेष आमंत्रित सदस्य चंद्रप्रकाश विशनानी, दिलीप खेमानी, राजेंद्र खेमानी, किशोर कुंडवानी, रोहित वाधवानी, सुनील केसवानी, करण बुधरानी, भारत चोइथवानी, कपिल छाबड़ा, अनिल भाटिया, जगदीश मदनानी, हरभजन होतचंदानी, यशपाल चंदानी, रवि कुकरेजा, नरेंद्र राय सिंघानी, तरुण लालवानी, जतिन शोभनानी, जितेंद्र करीरा, गोविंद बत्रा, भारत केसवानी, अमर नाथवानी, कार्यकरिणी सदस्य अशोक गुरबाणी, पियूष वयानी, दीपक असवानी, धीरज वलेचा, दिनेश मूलचंदानी, गोप भाई, कैलाश होतचंदानी, जीतू होतचंदानी, विक्रम होतचंदानी, हितेश वलीजा, कपिल मेघवानी, किशोर मेहता, पुनीत कट्टर, मोंटी पुरसनानी, करन सिंधानी, करण पंजवानी, पंकज असनानी, पुनीत खूबचंदानी, आशीष दियालानी, सागर वाधवानी, आशीष खत्री, अजय हिंदवानी, अंश पंजवानी, योगेश मदनानी, भारत पंजवानी, पंकज बुलानी, गुलशन कुकरेजा, हरीश गिडवानी, हरीश खेराजानी, हेमंत सेजवानी, हरीश सेजवानी, विजय तलरेजा, मुरली भाई, नरेश कुकरेजा, पवन बत्रा, राजेश कटारिया, पवन आसवानी, रमेश कुमार, रवि आसरा, प्रशांत काशीवाल, संदीप वाधवानी, विन्नु कुकरेजा, विनोद गिदवानी,  भानु भागिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Dr. Bhanu Pratap Singh