T-20 cricket match

T-20 विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का रंगारंग शुभारंभ, जानिए क्या है उद्देश्य, देखें तस्वीरें

REGIONAL

पहले दिन बैजन्ती देवी इंटर कॉलेज और गौतम ऋषि इंटर कॉलेज ने जीते मैच

चयनित विजेताओं को निःशुल्क शिक्षा और क्रिकेट सीखने का अवसरः तपेश शर्मा

Agra, Uttar Pradesh, India. श्रीमती बैजंती देवी शिक्षा परिवार ने ‘स्व.विद्या शंकर शर्मा प्रोत्साहन पुरस्कार’ शुरू किया है। उद्देश्य है आगरा शहर में कोई बच्चा धनाभाव के कारण खेल और शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस उद्देश्य के साथ शहर के स्टार नेक्स्ट क्रिकेट ग्राउंड पर प्रथम स्व. विद्याशंकर शर्मा क्रिकेट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसका नाम है T-20 विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप। 2 जनवरी, 2022 से शुरू हुआ टूर्नामेंट 7 जनवरी, 2022 तक चलेगा। रविवार को हुए मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय एवं उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल वाल्मीकि ने किया। टूर्नामेंट में 12 स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं।

 

पहला मैच में गौतम ऋषि इंटर कॉलेज ने जीता

रविवार को स्टार नेक्स्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उद्घाटन मैच में गौतम ऋषि इंटर कॉलेज ने जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 19. 3 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम की ओर से देव ने 28 और गुलशन ने 26 रन बनाए। गौतम ऋषि के गेंदबाज अमन चौधरी और अखिल सिकरवार शुभम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम ऋषि पब्लिक स्कूल में 19. 2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से रितिक सिंह ने 46 और लेखांश आजाद ने 37 रन बनाए। गोयनका के गेंदबाज अंकित,हर्षित, जतिन, हर्ष और देव ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा रहे। उन्हें आगरा कॉलेज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मनोज शर्मा ने पुरस्कार दिया।

yogendra upadhyay MLA arga south
विधायक योगेन्द्र उपाध्याय का स्वागत करते तपेश  शर्मा, योगेश  शर्मा आदि।

दूसरा मैच बैजंती देवी इंटर कॉलेज के नाम

दूसरा मैच बैजंती देवी इंटर कॉलेज और गायत्री पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 17 पॉइंट 4 ओवरों में 94 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से आरोप गौतम ने 24 और मानव ने 30 रनों का योगदान दिया। जयंती देवी इंटर कॉलेज के गेंदबाज विमल कुमार ने चार और वरुण चौहान ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैजंती देवी इंटर कॉलेज में 13 पॉइंट 2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 97 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से वरुण चाहर के नाबाद 46 और शिवम रावत के नाबाद 24 रन बनाए गायत्री के गेंदबाज कृष्णा निषाद और यशराज ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच वरुण चाहर रहे। उन्हें विनोद चौधरी और आकाश पचौरी ने पुरस्कार प्रदान किया।

 

निःशुल्क शिक्षा और खेल सीखने का अवसर

आयोजन सचिव व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा के अनुसार, टूर्नामेंट में आगरा के 12 स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूनामेंट कलर्ड ड्रेस में खेला जा रहा है। चयनित विजेताओं को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा और क्रिकेट सीखने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा। जरूरतमंदों  को शिक्षा प्रदान करने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद की जाएगी।

yogendra upadhyay MLA
खिलाड़ियों के बीच में विधायक योगेंद्र उपाध्याय एवं अन्य अतिथि।

स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा

श्री शर्मा ने कहा कि स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा दिया जायेगा क्योंकि शिक्षा के साथ छात्रों के लिए खेल भी जरूरी है। खेल से शारीरिक ताकत के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी मिलती है। खेल से बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद भी मदद मिलती है। खेलों के माध्यम से ही छात्र अधिक सकारात्मक बनते हैं और चुनौतियों का सामना करना भी सीख जाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें और अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी करें।

 

छात्रों को प्रेरित करने वाले किस्से

उन्होंने बताया कि मुंबई के स्कूली बच्चों के पास आदर्शों की कमी नहीं है। यहां के स्कूली क्रिकेट से इतने हीरे निकले हैं कि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिलती रहती है। मुंबई का क्रिकेट इतिहास ही गौरवशाली रहा है। विजय मर्चेंट से लेकर बापू नाडकर्णी, अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और रोहित शर्मा तक, ऐसे खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने स्कूली क्रिकेट से शुरुआत कर आगे बड़ी सफलता हासिल की। इनके किस्से छात्रों को प्रेरित करते रहते हैं।

cricket match
बॉल खेलकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ करते विधायक योगेन्द्र उपाध्याय

 

हर साल होगा टूर्नामेंट

श्रीमती बैजन्ती देवी शिक्षा परिवार के निदेशक नितेश शर्मा और प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट हर साल नये वर्ष के प्रारम्भ में शुरू होगा। हर वर्ष इसका आयोजन होगा। टूर्नामेंट संयोजक राम राजपूत, सुमित शर्मा, प्रेम प्रभात हैं।

 

उल्लेखनीय उपस्थिति

अतिथियों का स्वागत चैंपियनशिप के सचिव तपेश शर्मा ने किया। अंपायरिंग असीम पाल और द्रवित शर्मा ने की। कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की। इस दौरान बैजंती देवी कॉलेज के निदेशक नितेश शर्मा, प्रबंधक योगेश शर्मा के साथ आगरा शहर के वरिष्ठ एवं उदयीमान खिलाड़ी प्रेम प्रभात सुमित शर्मा, राम राजपूत, प्रणव ठाकुर, अंकुर उदैनिया, अर्जुन उदैनिया, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

भाजपा के मोबाइल नम्बर का रहस्य खुला, देखें वीडियो

 

Dr. Bhanu Pratap Singh