kala guru

नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के जन्मदिन पर पांच विभूतियों को ‘नटरांजलि कला गुरु सम्मान’, देखें तस्वीरें

ENTERTAINMENT REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. नटराजंलि थियेटर आर्ट्स ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह का सम्मान कमला नगर स्थित एमसीईआई कंप्यूटर क्लासेस पर किया। यह कार्यक्रम श्री सिंह के जन्म दिवस की 81वीं वर्षगांठ एवं नववर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में हुआ। इस मौके पर “नटरांजलि कला गुरु सम्मान समारोह” का आयोजन हुआ।

keshav prasas singh
वरिष्ठ रंगकर्मी अजय दुबे एवं पंकज सक्सैना नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह जी का सम्मान करते हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी कलाओं के देवता नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं मुख्य अतिथि समाजसेवी शबाना खंडेलवाल एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद नितिन मित्तल, नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी पंकज सक्सैना एवं अजय दुबे।

khushnav khirwar
नन्हा रॉक स्टार खुशनव जब अंगुलियां घुमाकर डायलॉग बोलता है तो सब देखते रह जाते हैं।

रंगारंग कार्यक्रम में सर्व प्रथम गणेश वंदना प्रस्तुति की वंश, वंशिका अनन्या चौहान ने स्वागत उद्बोधन दिया। माही वी कुमार और राजा रामकृष्ण ने ओजस्वी कविता का पाठ किया। नन्हे रॉकस्टार खुशनव खिरवार ने नाटकीय अंदाज़ में डायलोग सुनाकर अतिथियों का दिल जीत लिया।

keshav prasas singh agra
नाट्यशिल्पी केशव प्रसाद सिंह को नारियल भेंट करते आयोजक अलका सिंह एवं अतिथिगण।

इसी श्रृंखला में विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर पांच विभूतियों को “नटरांजलि कला गुरु सम्मान” देकर सम्मानित किया गया। मिथलेश सारस्वत (दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र की संस्थापक), सारा मून (राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल व मिस यूपी 2009), प्रीती सिंह (फेमस डांस कोरियोग्राफर, इंडियाज़ गॉट टैलेंट, सोनी टीवी फेम), मनोज सिंह (लोकनाट्य रामलीला साधक), विजय लक्ष्मी शर्मा (स्वर संगम कला केंद्र की संस्थापक) सम्मानित हुए।

alka singh agra

मनोज सिंह का सम्मान।

मुख्य अतिथि शबाना खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कला-गुरुओं की बहुत सराहना की एवं ऐसे आयोजनों को वर्तमान समय के लिए बहुत उपयोगी बताया। इस अवसर पर दो नन्हीं प्रतिभा अविराज सिंह एवं शनाया सिंह को भी सम्मानित किया गया। गणमान्य अतिथियों में उपस्थित रहे कोरियोग्राफर धीर सिंह, साहित्यकार डॉ राजीव शर्मा, विदुर अग्निहोत्री। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया लालाराम तैनगुरिया, टोनी फास्टर, हरीश लालवानी, सौरभ सिंह ने। कार्यक्रम का संचालन किया संस्था निदेशक अलका सिंह ने ।

alka singh
सारा मून का सम्मान।
Dr. Bhanu Pratap Singh