सरकारी नौकरी की जिद ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। सरकारी नौकरी की जिद ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वह हर हाल में सरकारी नौकरी चाहता था। उम्र निकल जाने के बाद भी हार नहीं मानी, तमाम प्रामणपत्र फर्जी बनवा डाले। नौकरी के लिए पांच लाख रूपये का जुगाड करना था। लूट का षणयंत्र रचा और उसमें फंस गया।

थाना राया पुलिस ग्राम जोगपुरा में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट में दिखाये गये 1,41900 रुपये, एक लैपटांप, एक प्रिंटर, एक कीवोर्ड, तीन मोहरें, एक फर्जी आधार कार्ड व फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बरामद किये हैं। दिलीप कुमार पुत्र दीवान सिहं निवासी जोगपुरा थाना राया जनपद मथुरा तथा सुरेन्द्र पुत्र रामपाल सिहं निवासी गैंजरा थाना राया जनपद मथुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अलमारी का ताला तोडकर साढे चार लाख रुपये लूट ले जाने का षणयंत्र रचा

25 अगस्त को दिलीप सिहं पुत्र दीवान सिंह निवासी गांव जोगपुरा थाना राया ने रात्रि में 23.00 बजे चार व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने व तमन्चों के बल पर अलमारी का ताला तोडकर साढे चार लाख रुपये लूट ले जाने का षणयंत्र रचा था। रात में ही एसएसपी मथुरा को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गये थे। पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश्चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक अनुरुद्ध कुमार, क्षेत्राधिकारी मांट आदि अधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए मंथन किया।

फौज में भर्ती होना चहाता था उम्र निकल चुकी थी

प्रभारी निरीक्षक, स्वाट एंव सर्विलांश टीम ने गुरूवार को घटना संदिग्ध प्रतीत होने के कारण जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई थी उसे ही पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया। दिलीप सिहं से घटना के सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने ने पुलिस को बताया कि वह फौज में भर्ती होना चहाता था उम्र निकल चुकी थी इसलिय फर्जी आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र व फर्जी मौहर तैयार की थी। पैसे की आवश्यकता थी। घर वाले पैसे नहीं दे रहे थे। इस लिये अपने घर में अलमारी में रखे अपने भाई इन्द्रजीत की दुकान की बिक्री के रुपये चोरी कर लिये थे। दिलीप की निशादेही पर अलमारी से चोरी किये एक लाख इकतालीस हजार नौ सौ रुपये पुलिस ने बुर्जी के भूसे से बरामद कर लिये तथा फर्जी आधार कार्ड व फर्जी निवास प्रमाण पत्र और एक फर्जी मोहर कमरे से बरामद हुईं। सह अभियुक्त से एक प्रिंटर, एक लैपटांप, एक की बोर्ड, दो मोहरंे और एक स्याई पैड बरामद किये हैं।

ऐसे जुटाये तमाम प्रमाण पत्र
फौज में भर्ती होने के लिये फर्जी आधार कार्ड सुरेन्द्र पुत्र रामपाल सिहं निवासी गैंजरा थाना राया मथुरा से बनवाया था और ग्राम प्रधान हथौनी पंचायत समिति सेवा भरतपुर राजस्थान के पते का फर्जी निवास प्रमाण पत्र व फर्जी ग्राम प्रधान के नाम की मौहर, स्यमं बनाकर तैयार किया। फर्जी आधार कार्ड और फर्जी निवास प्रमाण पत्र और फर्जी ग्राम प्रधान की मौहर, फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बरामद पुलिस ने बरामद कर लिये हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh